img-fluid

WCL पॉइंट्स टेबल में भारत सबसे फिसड्डी, पाकिस्तान से आगे निकली ये 2 टीमें

July 24, 2025

नई दिल्‍ली । वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स(World Championship of Legends) की पॉइंट्स टेबल(Points Table) में लगातार फेरबदल(Shuffle) देखने को मिल रहे हैं। गत चैंपियन भारत पॉइंट्स सबसे नीचे 6ठे पायदान पर है, जबकि साउथ अफ्रीका ने अपना लगातार दूसरा मैच जीतकर नंबर-1 पर कब्जा जमाया है। बुधावार, 23 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज से हुआ, जहां कंगारुओं ने सीजन का अपना पहला मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बनाई। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो क्रिस लिन रहे, जिन्होंने महज 27 गेंदों पर 81 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को 9.3 ओवर में ही जीत दिलाई। बता दें, वेस्टइंडीज ने सीजन के 7वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 143 रनों का टारगेट रखा था।


ताजा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो, एबी डी विलियर्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को बॉलआउट में तो दूसरे मैच में भारत को हराया। वहीं दूसरे नंबर पर बैठी ऑस्ट्रेलियाई टीम का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ बारिश की भेंट चढ़ा था।

पाकिस्तान तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था, मगर भारत के खिलाफ उनका दूसरा मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिला। बता दें, अप्रैल में हुए पहलगाम हमले के मद्देनजर कई भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था, जिस वजह से मैनेजमेंट को यह मैच रद्द करना पड़ा।

भारत पॉइंट्स टेबल में सबसे नीच 6ठे पायदान पर है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारत का तीसरा मैच 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है।

टीममैचजीतहारनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका22004+2.813
ऑस्ट्रेलिया21013+7.949
पाकिस्तान21013+0.250
वेस्टइंडीज31202-1.760
इंग्लैंड30211-0.561
इंडिया20111-4.345

ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट कमाल का

वेस्टइंडीज पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट +7.949 का हो गया है, जो लीग में शामिल अन्य 5 टीमों में सबसे अधिक है। वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 143 रनों का टारगेट दिया था, जिसे कंगारुओं ने क्रिस लिन की धुआंधार पारी के दम पर 9.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

Share:

  • जयपुर में DCP की विदाई पार्टी में पहुंचे बॉलीवुड सितारे, जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन ने की शिरकत

    Thu Jul 24 , 2025
    जयपुर । जयपुर (उत्तर) (Jaipur) की डीसीपी राशि डोगरा डूडी (DCP Rashi Dogra Doody) की विदाई पार्टी (farewell party) बुधवार को न केवल विभागीय गरिमा बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) की चमक से भी सराबोर रही। राजस्थान पुलिस की यह विदाई पार्टी इस बार कुछ खास बन गई जब इसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और कार्तिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved