img-fluid

डीएसएस क्रांति का गवाह बन रहा है भारत – केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

October 08, 2025


नई दिल्ली । केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Communications Minister Jyotiraditya Scindhia) ने कहा कि भारत डीएसएस क्रांति का गवाह बन रहा है (India is witnessing DSS Revolution) ।


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को सेमीकंडक्टर की तुलना ‘चरखे’ से की और कहा कि आधुनिक युग में यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा। इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025 में बोलते हुए सिंधिया ने कहा कि आज सेमीकंडक्टर स्वदेशी और आत्मनिर्भरता की उसी भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं, जैसा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान चरखे ने किया था। सिंधिया ने कहा, “भारत एक स्टार्टअप वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है जहां 500 कंपनियां फंडिंग के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। देश एक डीएसएस क्रांति का गवाह बन रहा है, जिसका मतलब भारत में डिजाइनिंग, भारत के लिए समाधान और भारत से विस्तार है।”

उन्होंने डिजिटल और टेलीकॉम सेक्टर में भारत की तेज प्रगति का जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, देश 4डी सिस्टम – डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी, डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच और डिलीवरी द्वारा संचालित एक नई टेक्नोलॉजी क्रांति देख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के तहत, भारत में सेमीकंडक्टर उत्पादन पहले ही 91,000 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है, जो सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान में एक बड़ी उपलब्धि है। केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “भारत की महत्वाकांक्षा 5जी से भी आगे तक फैली हुई है, और भारत 6जी अलायंस से ग्लोबल पेटेंट में 10 प्रतिशत का योगदान मिलने की उम्मीद है।”

सिंधिया ने कहा कि भारत का दूरसंचार और डिजिटल ग्रोथ ग्लोबल स्तर पर एक मिसाल कायम कर रहा है, जहां 5जी कनेक्टिविटी अब देश के 99.9 प्रतिशत जिलों में उपलब्ध है और डेटा की कीमतें दुनिया में सबसे कम मात्र 9.11 रुपए प्रति जीबी हैं। सिंधिया ने आगे कहा, “आज, भारत में 1.2 अरब मोबाइल ग्राहक हैं, जो दुनिया की मोबाइल आबादी का 20 प्रतिशत है। देश में 6 करोड़ ब्रॉडबैंड यूजर्स से बढ़कर 94.4 करोड़ इंटरनेट ग्राहक हो गए हैं।”

Share:

  • भारतीय वायुसेना आज तकनीक, कौशल और क्षमता तीनों में अग्रणी है - एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह

    Wed Oct 8 , 2025
    नई दिल्ली । एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह (Air Chief Marshal A.P. Singh) ने कहा कि भारतीय वायुसेना आज (Indian Air Force today) तकनीक, कौशल और क्षमता तीनों में अग्रणी है (Is leader in Technology, Skill and Capability) । गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के 93वें स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा, “मुझे गर्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved