
नई दिल्ली। भारत और इस्राइल एक-दूसरे के महत्वपूर्ण रक्षा परियोजनाओं को बढ़ावा देंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और इस्राइल के रक्षा मंत्री मेजर जनरल योआव गैलेंट के बीच शुक्रवार को इस संबंध में अहम बातचीत हुई। इसमें सैन्य उपकरणों के सह-निर्माण से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा हुई।
योआव गैलेंट ने ट्वीट कर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि दोनों पक्ष अहम रक्षा परियोजनाओं पर आगे बढ़ेंगे। इस्राइल के रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद गैलेंट की राजनाथ के साथ यह पहली बातचीत है।
वहीं, राजनाथ ने ट्विटर पर कहा, भारत इस्राइल के साथ अपने संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है। राजनाथ ने भारत में मजबूत और विश्वस्तरीय रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र (इको सिस्टम) के विकास में इस्राइली उद्योगों के सहयोग का उल्लेख किया। इस्राइल के रक्षा मंत्री गैलेंट के साथ बात करके संबंधों में नई गर्मी महसूस की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved