img-fluid

तिरंगा थामे कर रहे थे भारत जोड़ो यात्रा, अचानक गिरकर कांग्रेस के नेता का निधन

November 08, 2022

नई दिल्ली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी है. इस समय यह यात्रा महाराष्ट्र में है. इस देशव्यापी यात्रा के दौरान कांग्रेस के एक नेता का निधन हो गया है. इन नेता का नाम कृष्ण कुमार पांडे है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी. उनके अनुसार कृष्ण कुमार पांडे पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हाथ तिरंगा थामे चल रहे थे. तभी वह अचानक गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कृष्ण कुमार पांडे कांग्रेस के सेवा दल के महासचिव थे. उनके निधन की जानकारी देते हुए जयराम रमेश ने कहा, ‘कृष्ण कुमार पांडे हाथ में तिरंगा लेकर भारत जोड़ो यात्रा में मेरे और दिग्विजय सिंह के साथ चल रहे थे. कुछ देर बाद उन्होंने एक साथी को तिरंगा थमा दिया और पीछे चले गए. इसके बाद वह अचानक गिर गए और उन्हें फिर एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वह सच्चे कांग्रेसी थे.’

कांग्रेस नेता कृष्ण कुमार पांडे के निधन पर राहुल गांधी ने भी शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘कांग्रेस सेवा दल के महासचिव, कृष्णकांत पांडे का निधन पूरे कांग्रेस परिवार के लिए बहुत दुखद है. उनके प्रियजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. आज, यात्रा के दौरान अंतिम समय में उन्होंने हाथों में तिरंगा थामा था. देश के लिए उनका समर्पण हमें सदा प्रेरणा देता रहेगा.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को नांदेड़ जिले में एक गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद से पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. राहुल गांधी के नेतृत्व में तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा का आज 62वां दिन है. यात्रा के सोमवार रात तेलंगाना से महाराष्ट्र में प्रवेश के बाद मंगलवार सुबह कांग्रेस सांसद ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर गुरुद्वारा यादगारी बाबा जोरावर सिंहजी फतेह सिंहजी में मत्था टेका. पार्टी ने ट्वीट किया, गुरुद्वारे में गांधी ने सौहार्द और समानता के लिए प्रार्थना की.

Share:

  • असम को छोड़कर पूरे देश में एनपीआर को फिर से अपडेट करने की जरूरत - गृह मंत्रालय

    Tue Nov 8 , 2022
    नई दिल्ली । केंद्रिय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने असम राज्य को छोड़कर (Except Assam State) पूरे देश में (In Entire Country) नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) को फिर से अपडेट करने की जरूरत बताई है (Needs to be Updated Again) । इसके जरिए देश में हुए जन्म, मौतों और प्रवासन के कारण जनसांख्यिकीय आंकड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved