img-fluid

भारत ने मालदीव को प्याज, चावल, आटा और चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया

April 06, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) ने मालदीव (Maldives) को तनाव भरे रिश्ते के बीच बड़ी राहत दी है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान भारत (India) ने मालदीव (Maldives) को अंडे, आलू, प्याज, चावल, गेहूं का आटा, चीनी और दाल (Potato, onion, rice, wheat flour, sugar and pulses) जैसी कुछ खाद्य वस्तुओं की निर्दिष्ट मात्रा के निर्यात पर लागू प्रतिबंध को हटा दिया है।


विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने शुक्रवार को एक अधिसूचना में कहा कि मालदीव को अंडे, आलू, प्याज, चावल, गेहूं का आटा, चीनी और दाल जैसी खाद्य वस्तुओं के निर्यात की अनुमति मिली है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत मालदीव को इन वस्तुओं के निर्यात की अनुमति दी गई है।

अधिसूचना के मुताबिक एक अप्रैल से शुरू वित्त वर्ष 2024-25 में मालदीव के लिए इन वस्तुओं के शिपमेंट को निर्यात पर किसी भी मौजूदा या भविष्य के प्रतिबंध या निषेध से छूट दी जाएगी। दक्षिण एशियाई देश मालदीव को चावल-124,218.36 मीट्रिक टन, गेहूं का आटा-109,162.96 मीट्रिक टन, चीनी-64,494.33 मीट्रिक टन, आलू-21,513.08 मीट्रिक टन, प्याज-35,749.13 मीट्रिक टन, दाल-224.48 मीट्रिक टन और 427.5 मिलियन अंडे के निर्यात की अनुमति दी है। इसके अलावा पत्थर और नदी की रेत 1-1 मिलियन टन निर्यात की अनुमति दी गई है।

Share:

  • वित्त वर्ष 2024-25 में महंगाई दर 4.50 फीसदी जीडीपी 7 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान

    Sat Apr 6 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने एक अप्रैल से शुरू चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए महंगाई दर (inflation rate) यानी मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.50 फीसदी पर बरकरार (Remained at 4.50 percent) रखा। यह पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 5.40 फीसदी के अनुमान से कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved