
इंदौर। देश में मौसम की सभी जानकारी देने वाला भारत मौसम विज्ञान विभाग आज 150 साल का हो गया है। देश में मौसम विभाग की स्थापना 15 जनवरी 1875 में हुई थी। इसके चलते आज मौसम विभाग के देश के सभी कार्यालयों पर समारोह आयोजित किए गए हैं। मुख्य समारोह दिल्ली में मौसम विज्ञान विभाग में है, जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे।
इंदौर विमानतल स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख वैज्ञानिक एसपी गुप्ता ने बताया कि इंदौर मौसम केंद्र पर एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रविंद्रन की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया है। समारोह में अतिथियों के साथ ही विभाग के सेवानिवृत्त साथी और स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे। यहां प्रदर्शनी भी लगाई गई है, जिसमें स्कूल के बच्चों को मौसम विभाग के उपकरणों की जानकारी देते हुए कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जाएगा कि किस तरह मौसम वैज्ञानिक मौसम की जानकारी इकट्ठा करते हैं, कैसे पूर्वानुमान लगाते हैं और कैसे हवाई यातायात को मदद करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved