img-fluid

अच्छे पड़ोसी की भारत स्वाभाविक रूप से मदद करता है – विदेश मंत्री एस जयशंकर

January 02, 2026


चेन्नई । विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने कहा कि अच्छे पड़ोसी (Good Neighbours) की भारत स्वाभाविक रूप से मदद करता है (India naturally Helps) ।


भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर तमिलनाडु के आईआईटी मद्रास में आयोजित फायरसाइड चैट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संबोधन के दौरान बांग्लादेश में उनके हालिया दौरे का जिक्र किया। एस जयशंकर खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत की ओर से शामिल होने के लिए ढाका गए थे। इसे लेकर उन्होंने कहा कि अगर आपका कोई पड़ोसी आपके साथ अच्छा है और कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, तो आप उसके साथ संबंध आगे बढ़ाते हैं। वहीं उन्होंने पाकिस्तान को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

भारत की पड़ोस नीति के बारे में एस. जयशंकर ने कहा, “मैं दो दिन पहले बांग्लादेश में था। हमें कई तरह से बहुत सारे पड़ोसी मिले हैं। अगर आपका कोई पड़ोसी अच्छा है या नुकसान नहीं पहुंचा रहा है, तो आप स्वाभाविक रूप से उसके साथ संबंध बनाते हैं। भारत ऐसे पड़ोसी की स्वाभाविक रूप से मदद करता है । हमारे ज्यादातर पड़ोसियों को वैक्सीन की पहली खेप भारत से मिली।”

बांग्लादेश में इस साल फरवरी में चुनाव होने वाला है। इसे लेकर विदेश मंत्री ने कहा कि हम बांग्लादेश को उनके चुनाव में शुभकामनाएं देते हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि एक बार चीजें ठीक हो जाने पर, अच्छे पड़ोसी का रिश्ता जारी रहेगा, वहीं उन्होंने यूक्रेन विवाद को लेकर कहा, “इस वजह से कई दिक्कतें थीं। हमने पड़ोसियों को खाने और दूसरी चीजों से मदद की। श्रीलंका में बहुत बड़ा आर्थिक संकट था, हमने चार बिलियन डॉलर की मदद की, अच्छे पड़ोसी यही करते हैं। श्रीलंका में एक तूफान आया, हम उसी दिन वहां पहुंचे और सभी बचाव कार्य किए।”

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए एस जयशंकर ने कहा, “हमें अपने लोगों को आतंकवादियों से बचाने का हक है। हम अपनी रक्षा के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करते हैं, लेकिन अगर आपके यहां दशकों से आतंकवाद है, तो आपके पास अच्छा पड़ोसी नहीं हो सकता। आप ऐसे किसी व्यक्ति के साथ अच्छे पड़ोसी वाले संबंध नहीं रख सकते और पानी साझा नहीं कर सकते जो आतंकवाद जारी रखे हुए है।”

Share:

  • 2026 में इन 5 राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव, बीजेपी के लिए सुनहरा मौका, ममता बनर्जी के सामने बड़ी चुनौती

    Fri Jan 2 , 2026
    नई दिल्ली। भारतीय राजनीति (Indian politics) के लिए 2026 का साल बेहद अहम रहने वाला है। अगले कुछ ही महीनों में देश के 5 राज्यों असम (Assam), पश्चिम बंगाल (West Bengal), पुडुचेरी (Puducherry), तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Kerala) होने वाले हैं। ये चुनाव भले ही विधानसभा के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved