img-fluid

भारत-नेपाल के बीच हुआ रेल व्यापार समझौता, जोगबनी-विराटनगर लिंक से बढ़ेगी कार्गो ढुलाई

November 14, 2025

नई दिल्ली. भारत (India) और नेपाल (Nepal) के बीच अब व्यापार (Trade) की गति बढ़ेगी। दोनों देशों ने रेल (Rail) व्यापार संपर्क को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते (Agreement) पर हस्ताक्षर किए। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके नेपाल समकक्ष अनिल कुमार सिन्हा के बीच बृहस्पतिवार को हुई द्विपक्षीय बैठक के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।


केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच पारगमन संधि के प्रोटोकॉल में संशोधन करते हुए एक विनिमय पत्र (एलओई) का आदान-प्रदान किया। मंत्रालय ने कहा कि इस हस्ताक्षर से विस्तारित परिभाषा के तहत थोक कार्गो समेत जोगबनी (भारत) और विराटनगर (नेपाल) के बीच रेल-आधारित माल ढुलाई की सुविधा मिलेगी

आर्थिक व वाणिज्यिक संबंध होंगे मजबूत
यह उदारीकरण प्रमुख पारगमन गलियारों: कोलकाता-जोगबनी, कोलकाता-नौतनवा (सुनौली), और विशाखापत्तनम-नौतनवा (सुनौली) तक फैला हुआ है। इससे दोनों देशों के बीच मल्टीमॉडल व्यापार कनेक्टिविटी और तीसरे देशों के साथ नेपाल का व्यापार मजबूत होता है। उपरोक्त विनिमय पत्र (एलओई) कंटेनरीकृत और थोक कार्गो के लिए जोगबनी-विराटनगर रेल लिंक के साथ सीधी रेल कनेक्टिविटी को सक्षम बनाता है, जिससे कोलकाता और विशाखापत्तनम के बंदरगाहों से नेपाल में विराटनगर के पास मोरंग जिला स्थित नेपाल सीमा शुल्क यार्ड कार्गो स्टेशन तक परिवहन की सुविधा मिलती है। भारत सरकार की अनुदान सहायता से निर्मित इस रेल लिंक का उद्घाटन 1 जून 2023 को भारत और नेपाल के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से किया था।

Share:

  • Delhi Blast: अमोनियम नाइट्रेट गुजरात से आया? NIA की जांच में अब तक क्या खुलासे हुए

    Fri Nov 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । लाल किला विस्फोट(Red Fort blast) में इस्तेमाल किए गए अमोनियम नाइट्रेट(ammonium nitrate) के संबंध में जांच एजेंसियों(investigative agencies) को संदेह है कि यह गुजरात(Gujarat) से आया हो सकता है। विस्फोटक के मूल स्रोत की पहचान करने के लिए फोरेंसिक जांच जारी है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल और दिल्ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved