
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार (14 मई) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ जनवरी 2026 में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया। 18 जनवरी को इंदौर (Indore) में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड इंटरनेशनल वन डे क्रिकेट मैच (One Day Cricket match ) होगा। वडोदरा 15 वर्षों से अधिक समय के बाद पहले पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। न्यूजीलैंड के भारत दौरे की शुरुआत 11 जनवरी को होने वाला पहला वनडे नवनिर्मित कोटम्बी स्टेडियम में होगा, जिसने पहले ही दिसंबर 2024 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन महिला वनडे मैचों की मेजबानी की। साथ ही वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के दौरान छह मैचों की मेजबानी की है।

वडोदरा ने दिसंबर 2010 में रिलायंस स्टेडियम में अपना आखिरी पुरुष अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी की थी, भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय मैच की मेजबानी की थी। वर्तमान भारतीय मुख्य कोच गौतम गंभीर उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने शतक बनाया था और विराट कोहली ने नाबाद 63 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल पहली बार आमना-सामना
न्यूजीलैंड को 2025-26 भारत दौरे पर तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत के बाद दोनों टीम पहली बार आमने-सामने होंगी। वडोदरा के बाद टीमें गुजरात में रहेंगी। राजकोट में 14 जनवरी को दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। इसके बाद 18 जनवरी को इंदौर में वनडे सीरीज समाप्त होगी।
यहां खेली जाएगी T20I सीरीज
मध्य-भारत में स्थित नागपुर (21 जनवरी) और रायपुर (23 जनवरी) पहले दो टी20 मैचों की मेजबानी करेंगे। इसके बाद टीमें दौरे के समापन के लिए दक्षिण की ओर जाने से पहले पूर्व की ओर बढ़ेंगी। गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) तीसरे, चौथे और पांचवें टी20 मैचों की मेजबानी करेंगे।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले सीरीज
मौजूदा स्थिति के अनुसार ये पांच टी20 मैच फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भारत के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है। इस बीच, न्यूजीलैंड को भारत दौरे के तुरंत बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं। वेस्टइंडीज और यूएसए में 2024 संस्करण का विजेता भारत, श्रीलंका के साथ 2026 टी20 विश्व कप की सह-मेजबानी करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved