नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अगले हफ्ते ओमान के दौरे पर जाने वाले हैं. इससे पहले हम जानने की कोशिश करते हैं दोनों देशों के बीच गहरे संबंध की. संबध दोस्ती, व्यापारिक, रक्षा और ऊर्जा सहयोग की. बात सांस्कृतिक महत्व की भी है कि दोनों देशों में संबंध कितना पुराना है और कब से व्यापार हो रहा है.
खाड़ी देशों में भारत और ओमान के संबंध सदियों पुराने हैं. सिंधु घाटी काल से ही दोनों देशों के बीच व्यापार और संस्कृति का आदान-प्रदान होता रहा है. आज यह रिश्ता रणनीतिक साझेदारी के रूप में विकसित हो चुका है. दोनों देशों के बीच रक्षा और ऊर्जा के अलावा निवेश में भी प्रमुख साझेदारी है. 2025 में द्विपक्षीय व्यापार 10.61 बिलियन डॉलर पहुंच गया है, जिसमें भारत ओमान से कच्चा तेल और LNG आयात करता है, बदले में दवाइयां, मशीनरी और खाद्य पदार्थ निर्यात. हाल ही में भारतीय कैबिनेट ने भारत-ओमान CEPA (फ्री ट्रेड एग्रीमेंट) को मंजूरी दी, जो पीएम मोदी की मस्कट यात्रा (17-18 दिसंबर) में साइन हो सकता है.