img-fluid

महामारी से उबरकर भारत मजबूत आर्थिक बहाली की ओर: S. Jaishankar

July 07, 2021

नई दिल्ली। भारत कोरोना महामारी (india corona pandemic) की दूसरी लहर से बाहर आ रहा है तथा अर्थव्यवस्था की मजबूत बहाली के रास्ते पर है। यह बात विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने कही। उन्‍होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत पहले से अधिक गतिशील, दोस्ताना, व्यापार एवं निवेश का गंतव्य बनेगा तथा विश्व अर्थव्यवस्था में आर्थिक वृद्धि का मजबूत ईंजन साबित होगा।



विदेश मंत्री एस. जयशंकर (External Affairs Minister S. Jaishankar) ने पहले हिन्द-प्रशांत व्यापार सम्मेलन में कहा कि कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में व्यापारिक जगत के साथ ही विभिन्न देशों के बीच सहयोग की महती आवश्यकता है। हिन्द प्रशांत क्षेत्र के साथ भारत ऐतिहासिक तौर पर जुड़ा है तथा आने वाले दिनों में यह हमारे प्रयासों और गतिविधियों का विशेष केन्द्र होगा। उन्होंने कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था की बहाली के लिए मोदी सरकार की ओर से हाल में उठाए गए विभिन्न कदमों का ब्योरा देते हुए कहा कि इनसे भारत का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा तथा व्यापार के लिए और अनुकूल हालात बनेंगे।

विदेश मंत्री ने कहा कि हिन्द-प्रशांत का विचार वैश्वीकरण की मौजूद हकीकत का प्रतिबिंब है। यह शीत युद्ध और द्वि-ध्रुवीय विश्व व्यवस्था एवं आधिपत्य से बाहर निकलने का द्योतक है। उभरती हुई इस बहुध्रुवीय के जरिए समृद्धि और सामूहिक लाभ को हासिल किया जा सकता है।

Share:

  • अमेरिका में 18 करोड़ 20 लाख से ज्‍यादा लोगों को लग चुका है कोरोना वैक्‍सीन का पहला डोज: Joe Biden

    Wed Jul 7 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने कहा है कि देश की अब तक 18 करोड़ 20 लाख से ज्यादा आबादी (More than 18 crore 20 lakh population) को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज(first dose of corona vaccine) लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीम (Covid-19 Team) से प्राप्त जानकारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved