
नई दिल्ली। अमेरिका (America) को स्मार्टफोन निर्यात (Smartphone Export) में भारत (India) ने चीन (China) को पीछे छोड़ दिया है। शोध फर्म कैनालिस ने यह दावा किया है। मेक इन इंडिया और उत्पदान से जुड़े प्रोत्साहन जैसी योजनाओं ने इलेक्टॉनिक्स क्षेत्र (Electronics Sector) को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इसमें कहा गया कि इस कैलेंडर वर्ष की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल से जून में भारत ने चीन से ज्यादा अमेरिका को स्मार्टफोन का निर्यात किया। अमेरिकी निर्यात में मेड इन इंडिया स्मार्टफोन की हिस्सेदारी अप्रैल-जून 2025 के दौरान बढ़कर 44 प्रतिशत हो गई। यह 2024 की इसी तिमाही के 13 प्रतिशत से तेज वृद्धि है। वहीं इसी अवधि में चीन की हिस्सेदारी एक साल पहले 61 प्रतिशत से घटकर महज 25 प्रतिशत रह गई।
कैनालिस के अनुसार स्मार्टफोन निर्यात में यह वृद्धि भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में एक दशक से चल रहे बदलाव का परिणाम है। पिछले महीने, इलेक्टॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस विज्ञप्ति में विकास की विस्तृत जानकरी दी थी। इसमें बताया गया था कि 2014-15 और 2024-25 के बीच, भारत के इल्केट्रॉनिक्स और मोबाइल विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय बदलाव आया है। इस अवधि के दौरान निर्यात 38,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 3.27 लाख करोड़ रुपये हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved