
नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच पूर्ण और सीज फायर (cease fire) की घोषणा के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के प्रमुख सूचकांकों में उछाल की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) 50 के सकारात्मक शुरुआत के आसार हैं, क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव कम होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। यह घटना वित्तीय बाजारों के लिए एक बड़ी राहत मानी जा रही है। निफ्टी 24,190 के करीब एक बड़े प्रतिरोध स्तर के नजदीक है। अगर यह इस स्तर को पार करता है, तो 24,480 तक जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, “हालांकि 25,000 का आंकड़ा अभी दूर लगता है, लेकिन स्वस्थ पुलबैक के बाद बुल्स इस पर नजर गड़ाए हुए हैं।
भारत और पाकिस्तान ने जमीन और हवाई सीमा पर गोलीबंदी और सैन्य कार्रवाई रोकने का ‘द्विपक्षीय समझौता’ किया है। इसी बीच, एयर मार्शल ए के भारती ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” ने आतंकी शिविरों को सटीकता से नष्ट कर अपने लक्ष्य हासिल किए।
विश्लेषकों का मानना है कि अगले 24-48 घंटे तक अगर स्थिति शांत रही और किसी तरह की प्रतिकारी कार्रवाई या तनाव बढ़ाने वाली बयानबाजी नहीं हुई, तो शेयर बाजार सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
मेहता इक्विटीज के रिसर्च एवीपी प्रशांत तापसे ने कहा कि निफ्टी 50 में सोमवार को गैप-अप शुरुआत (तेजी के साथ खुलना) हो सकती है, हालांकि अस्थिरता बनी रह सकती है। उन्होंने कहा, “निफ्टी 200-300 अंक की तेजी के साथ खुलेगा, क्योंकि निवेशकों का भरोसा लौट रहा है। लेकिन नतीजों के सीजन और वैश्विक अनिश्चितताओं, खासकर टैरिफ को लेकर चल रही चिंताओं की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।”
तापसे के मुताबिक, रक्षा और बैंकिंग क्षेत्र में खरीदारी बढ़ सकती है, क्योंकि तात्कालिक जोखिम कम हुआ है। साथ ही, पिछले 2-3 दिनों में गिरावट झेल चुके मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुधार हो सकता है।
लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने भी निफ्टी में गैप-अप शुरुआत की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा, “युद्धविराम से वैश्विक सेंटीमेंट सुधरा है। गिफ्ट निफ्टी भी 500 अंक से ज्यादा की तेजी का संकेत दे रहा है।”
तकनीकी विश्लेषण क्या कहता है?
शुक्रवार को भारतीय बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुए थे, जिसमें निफ्टी 24,000 के स्तर से ऊपर टिका। तापसे के अनुसार, “तकनीकी रूप से अब 23,500 एक अहम समर्थन स्तर (सपोर्ट) बन गया है। इससे नीचे जाने पर और गिरावट आ सकती है, जबकि प्रतिरोध (रेजिस्टेंस) 24,275 और 24,401 पर है।”
जैन ने कहा कि निफ्टी 24,190 के करीब एक बड़े प्रतिरोध स्तर के नजदीक है। अगर यह इस स्तर को पार करता है, तो 24,480 तक जा सकता है। उन्होंने आगे कहा, “हालांकि 25,000 का आंकड़ा अभी दूर लगता है, लेकिन स्वस्थ पुलबैक के बाद बुल्स इस पर नजर गड़ाए हुए हैं। बाजार की संरचना मजबूत है और किसी भी गिरावट को खरीदारी का मौका समझना चाहिए।”
विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक बाजार प्रतिरोध स्तरों को पार नहीं करता, तब तक तेजी का रुख जारी रहेगा। हालांकि, वैश्विक घटनाक्रम और कमाई के नतीजे इस पर असर डाल सकते हैं। फिलहाल, निवेशकों के लिए सतर्कता के साथ खरीदारी की रणनीति कारगर हो सकती है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, हमारे नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved