
नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में पाकिस्तान (Pakistan) की आतंकी गतिविधि (terrorist activity) के कारण भारत (India) के 9 सैनिक पिछले एक हफ्ते में शहीद हुए हैं. पाकिस्तान (pakistan) के आतंकी भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में लगातार सीमा पर मुठभेड़ हो रही है. टी-20 वर्ल्डकप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द कर देना चहिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको लेकर बयान दिया है.
उन्होंने कहा कि अगर संबंध सही नहीं हो तो इसपर विचार किया जाना चाहिए. पाकिस्तान का आंतकवादी चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है. इसका अंजाम भी भुगतना पड़ेगा, जब आने वाले दिनों में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो रहा है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि जब संबंध अच्छे नहीं हो तो इस पर विचार होना चाहिए
पंजाब के कैबिनेट मंत्री परगट सिंह ने कहा कि यह मैच होना नहीं चाहिए क्योंकि बॉर्डर पर तनाव के हालात बने हुए हैं उन्होंने कहा कि जितना हम हथियार पर खर्च करेंगे, उतना हम बच्चों को एजुकेशन नहीं दे पाएंगे. पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है और उसे पड़ोसी की तरह व्यवहार करना चाहिए. भारतीय सेना के जवानों ने आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर मारना शुरू कर दिया है. लेकिन पिछले एक हफ्ते में नौ जवान भी शहीद हो गए हैं. जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप का मुकाबला खेलना है. लंबे वक्त के बाद दोनों टीमें आमने-सामने आई हैं .
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved