
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) सांसद इमरान मसूद (Imran Masood) ने दिल्ली के अपने आवास पर बैठक बुलाई, जहां पर उन्होंने पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) की तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत की. इस दौरान सहारनपुर लोकसभा सांसद ने कहा कि जिला पंचायत का चुनाव सर पर आ गया है, तैयारी करनी है. वोट चोरी के मामले को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि 24 तारीख को हमारा वोट चोरी को लेकर प्रदर्शन है. उस दिन हम 24 तारीख को यात्रा निकालेंगे, क्योंकि अब ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा पूरे देश में सुपरहिट हो गया है. बिहार से जो चिंगारी जली है वह पूरे देश में अलख जगाने का काम कर रही.
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर उन्होंने कहा कि हमारी बहनों के सिंदूर उजड़ गए, लेकिन उनका खेल खिलवाकर पैसे कमाने पर ध्यान हैं. जिन्हें पैसे कमाने हैं वह खेल खेलेंगे. उनमें नाम की देशभक्ति है. हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े और तुम्हें शर्म नहीं आ रही कि हम मैच खेलेंगे. टीवी पर अपने सारे ड्रामे बंद कर दिए और पाकिस्तान के सारे कलाकार बंद कर दिए तो क्रिकेट अछूता क्यों. क्योंकि आपकी जेब में पैसा जाता है. धंधा मिलता है. पाकिस्तान के साथ धंधा बहेगा. जहां पैसा रहेगा वहां मोदी जी काम करेंगे अडानी और अंबानी के लिए काम करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved