
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एशिया कप-2023 (Asia Cup-2023) में सुपर-4 का मुकाबला बारिश के कारण टाल दिया (postponed due to rain) गया है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium of Colombo) में खेला जा रहा ये मुकाबला रविवार 10 सितंबर को पूरा नहीं हो सका और अब इसे रिजर्व-डे (reserve day) पर यानी सोमवार 11 सितंबर को पूरा किया जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी और उसकी पारी के 25वें ओवर में तेज बारिश आ गई जिसके चलते मैच रोकना पड़ा और फिर दोबारा शुरू नहीं हो सका. अब सोमवार को भारतीय पारी अपने 25वें ओवर से आगे ही शुरू होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved