img-fluid

भारत-पाकिस्तान की नौसेनाएं आज से करने जा रही युद्धाभ्यास शुरू, अरब सागर में गरजेंगे जंगी जहाज

August 11, 2025

नई दिल्ली । तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच अरब सागर (Arabian Sea) में एक ही समय पर युद्धाभ्यास (War practice) करने जा रहे हैं। हालांकि दोनों ही देश की नौसेनाएं अपने-अपने क्षेत्र में यह अभ्यास करेंगी। जानकारी के मुताबिक यह ड्रिल सोमवार से शुरू होगी। अधिकारियों के मुताबिक दोनों देशों की नौसेनाओं ने इस बारे में नोटिस भी दे दी है। इसमें नौसेना अभ्यास के दौरान संबंधित क्षेत्रों में हवाई उड़ान को नियंत्रित रखने के लिए कहा गया है।

पाकिस्तान न जारी किया है नोटिस
रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना 11 और 12 अगस्त को अरब सागर में अभ्यास करेगी। वहीं, पाकिस्तानी नौसेना ने भी नेवी अभ्यास के लिए नोटिस टू एयरमेन जारी किया है। यह नोटिस इसलिए जारी किया जाता है ताकि नौसेना अभ्यास के दौरान संबंधित वायुक्षेत्र में कोई विमान उड़ान न भरें।


बता दें कि पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस दौरान थल सेना और वायुसेना ने अदम्य वीरता और साहस का परिचय दिया। वायुसेना प्रमुख ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के छह विमान गिराए गए।

पीएम मोदी ने नेवी चीफ से क्या कहा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही नेवी प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी से कहा कि हमने आपके मुंह से निवाला छीन लिया। आपको फिर मौका मिलेगा। पीएम मोदी ने तीनों सैन्य प्रमुखों के साथ ऑपरेशन सिंदूर की समीक्षा के दौरान कही।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ऐसी खबरें आई थीं कि भारतीय नौसेना ने कराची पर हमले की पूरी तैयारी कर ली थी। हालांकि अंतिम समय पर यह हमला रद्द कर दिया गया था। नौसेना प्रमुख से पीएम मोदी की बात को इसी तरफ इशारा माना जा रहा है।

Share:

  • नोएडा में गाजियाबाद जैसा फर्जी दूतावास, इंटरनेशनल पुलिस के नाम पर खोला ठगी का ऑफिस

    Mon Aug 11 , 2025
    नोएडा. नोएडा (Noida) के थाना फेज 3 पुलिस टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने फर्जी पुलिस कार्यालय (fake police office) का भंडाफोड़ किया है. यह कार्यालय ‘इंटरनेशनल पुलिस (International Police) एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो’ के नाम से संचालित किया जा रहा था, जो पूरी तरह से अवैध था. पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved