
नई दिल्ली । पहलगाम(Pahalgam) में आतंकी हमले(Terrorist attacks) के बाद भारत पाकिस्तान(india pakistan) के प्रति बेहद सख्त रुख(Tough Stance) अपना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं को भी फ्रीहैंड दे दिया है। इसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान की सेना और सरकार दोनों ही घबराई हैं और आनन फानन में अपने हथियारों पर हाथ-पैर मारने लगी हैं। पाकिस्तान को भारत की तरफ से हमले का डर सता रहा है। वहीं भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अभ्यास शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार से नौसेना ने लाइव फायरिंग ड्रिल भी शुरू कर दी है। यह ड्रिल 7 मई तक चलेगी।
वास्तविक युद्ध जैसा अभ्यास करते हैं सैनिक
लाइव फायरिंग ड्रिल का मतलब होता है जब सेना बिल्कुल युद्ध की ही तरह अभ्यास करती हैं। इसमें पूरा युद्ध जैसा माहौल बनाया जाता है। हथियारों के टेस्ट और युद्ध की तैयारी के लिए ही यह एक्सरसाइज की जाती है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले नेवी चीफ ऐडमिरल दिनेश के त्रिपाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। उन्होंने मौजूदा अभ्यास और तैयारियों को लेकर पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी थी।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से अपने एक्सक्लूजिव इकनॉमिक जोन में भारतीय नौसेना अरब सागर में युद्धाभ्यास करने में जुटी है। इसके अलावा युद्धपोतों को अलर्ट पर रखा गया है। सूत्रों का कहना है कि 1 मई को भारतीय नौसेना ने तटीय इलाकों में फायरिंग को लेकर हरी झंडी दे दी। यहां से लगभग 85 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर ही पाकिस्तान भी अरब सागर में युद्धाभ्यास करने में जुटा हुआ है।
समंदर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास इंडियन कोस्ट गार्ड की नावों को तैनात कर दिया गया है। वहीं नौसेना ने समंदर में पूरी कमर कस ली है। कमर्शल शिप्स को सलाह दी गई है कि वे युद्धाभ्यास वाले इलाके से दूर ही रहें। बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम पर्यटकों पर हमला कर दिया था। पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 लोगों की जान ले ली थी। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पीड़ितों को न्याय जरूर दिलाया जाएगा। सबसे पहले केंद्र सरकार ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का फैसला किया। इसके बाद शॉर्टि वीजा वाले पाकिस्तानियों की भारत से विदाई कर दी गई।
वहीं पीएम मोदी ने भारतीय सेना को कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी। अब पाकिस्ताान को सर्जिकल स्ट्राइक का भी डर सताने लगा है। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। अब दोनों ही तरफ सेनाएं युद्धाभ्यास कर रही हैं। वहीं पाकिस्तान लगातार 9 दिनों से एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन की हिमाकत कर रहा है। भारतीय सुरक्षाबल पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इन परिस्थितियों में भारतीय नौसेना की लाइव ड्रिल तनाव की गंभीरता को बताती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved