img-fluid

पाकिस्तान को UNSC में घेर रहा भारत, विदेश मंत्री जयशंकर ने खुद संभाला मोर्चा; रूस भी आया सपोर्ट में

April 30, 2025

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हुए भीषण आतंकी हमले(terrible terrorist attacks) के बाद भारत(India) ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक घेराबंदी तेज कर दी है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सभी अस्थायी सदस्यों से संपर्क साधा और आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश देने का आग्रह किया। इसकी जिम्मेदारी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद संभाली है।

उन्होंने अल्जीरिया, ग्रीस, गुयाना, पनामा, सिएरा लियोन, स्लोवेनिया और सोमालिया जैसे देशों के विदेश मंत्रियों से बात की है। ये सभी फिलहाल UNSC के अस्थायी सदस्य हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी फोन पर चर्चा की है।


UNSC में भारत बनाम पाकिस्तान

भारत की इच्छा थी कि सुरक्षा परिषद के बयान में भारत सरकार का स्पष्ट उल्लेख हो और आतंकी संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (TRF) को नाम से चिन्हित किया जाए। हालांकि, पाकिस्तान और चीन के विरोध के चलते यह संभव नहीं हो पाया। बयान में सभी संबंधित प्राधिकरणों जैसी सामान्य भाषा का उपयोग किया गया।

हालांकि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान चाह रहा था कि जम्मू-कश्मीर को विवादित क्षेत्र कहा जाए, लेकिन भारत ने उसे अमेरिका और फ्रांस की मदद से रोक दिया। सुरक्षा परिषद ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमलावरों, योजनाकारों, फंड देने वालों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के उस बयान का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने दशकों तक आतंकी संगठनों को समर्थन दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि योगना पटेल ने इस बयान को पाकिस्तान की असली सोच का पर्दाफाश बताया और कहा कि पाकिस्तान एक दुष्ट राष्ट्र बन चुका है जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

इस सबके बीच रूस की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत के उचित दावे का समर्थन किया है। विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने सुधारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्य के रूप में भारत और ब्राजील के लिए मजबूत समर्थन की पुष्टि की है।

Share:

  • IPL 2025 : रिंकू सिंह को LIVE टीवी पर कुलदीप यादव ने 2 बार मारे थप्पड़, मैच के बाद हुआ बवाल...

    Wed Apr 30 , 2025
    नई दिल्ली .  दिल्ली कैप‍िटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच 29 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में मुकाबला हुआ. जहां दिल्ली की टीम अपने घरेलू मैदान पर लगातार दूसरा मैच हार गई. कोलकाता ने उनको 14 रन से हरा दिया. इस मुकाबले के बाद मंगलवार को सोशल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved