
माले: भारत (India) ने मालदीव (Maldives) को राहत देते हुए 50 मिलियन अमरीकी डॉलर का कर्ज ($50 million loan) फिलहाल स्थगित ( postpones) कर दिया है। भारत सरकार ने मालदीव का फूड कोटा (food quota) भी बढ़ाने का फैसला लिया है। मालदीव के 59वें स्वतंत्रता दिवस (26 जुलाई) के अवसर पर हुए एक समारोह में बोलते हुए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizz) ने खुद ये जानकारी दी है। मुइज्जू ने कहा कि भारत ने पहले ही 50 मिलियन डॉलर का कर्ज पोस्टपोन कर दिया है। साथ ही भारत सरकार की ओर से फूड कोटा भी अगले दो वर्षों के लिए बढ़ाया गया है।
भारत और मालदीव के संबंध
पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति बनने के बाद से चीन समर्थक मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के प्रति सख्त रुख अपनाया। राष्ट्रपति पद पर बैठने के कुछ ही घंटों के भीतर ही उन्होंने मांग की थी कि तीन विमानन प्लेटफार्मों का संचालन करने वाले भारतीय सैन्य कर्मियों को उनके देश से वापस बुलाया जाए। हालांकि इस साल दुबई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद उनके रुख में बदलाव दिखा था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मालदीव ने भारत से महत्वपूर्ण ऋण लिया है, जो मालदीव की अर्थव्यवस्था के वहन से कहीं अधिक है। ऐसे में हम मालदीव की आर्थिक क्षमताओं के अनुसार ऋण चुकाने के विकल्प तलाशने के लिए भारत सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं।
इस साल मई में भारत ने मालदीव को 5 करोड़ डॉलर का बजट सपोर्ट भी दिया था। भारत ने यह सपोर्ट 13 मई को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की माले स्थित शाखा के जरिए 5 करोड़ डॉलर के ट्रेजरी बिल को एक और साल के रोल ओवर के रूप में दिया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved