img-fluid

धनुष पर्दे पर बनेंगे एपीजे अब्दुल कलाम, ‘मिसाइल मैन’ की बायोपिक का ऐलान, जानें

May 22, 2025

नई दिल्‍ली । भारत (India)के ‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले देश के 11वें राष्ट्रपति(President) डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम (apj abdul kalam)पर बायोपिक बनने जा रही है। इसका ऐलान कर दिया गया है। पर्दे पर उनका किरदार साउथ स्टार धनुष निभाने वाले हैं और फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत करेंगे। वो इससे पहले ‘आदिपुरुष’ बना चुके हैं।

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, एक ऐसी शख्सियत, जिसे पूरे देश ने सलाम किया। भारत के 11वें राष्ट्रपति और ‘मिसाइल मैन’ कहे जाने वाले कलाम की प्रेरित करने वाली जिंदगी को अब पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा। डायरेक्टर ओम राउत उनपर बायोपिक बनाने जा रहे हैं, जिसमें उनका किरदार साउथ स्टार धनुष निभाएंगे।

सादगी से अपनी जिंदगी जीने वाले और देश के लिए निस्वार्थ सेवा करने वाले डॉक्टर A. P. J. Abdul Kalam ने 27 जुलाई 2015 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। 84 साल की उम्र में उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ था। उन्हें ‘जनता के राष्ट्रपति’ भी कहा जाता है। वे जाने-माने वैज्ञानिक और इंजीनियर भी थे। उनके विचारों से हर पीढ़ी प्रेरित होती है।

अब प्रभास की फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनाने वाले डायरेक्टर ओम राउत, एपीजे कलाम की बायोपिक बनाएंगे। इसका ऐलान 21 मई को किया गया। फिल्म को ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द दिल्ली फाइल्स’ के अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकर मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। स्क्रीनप्ले Saiwyn Quadras ने लिखा है।


ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ हुई थी फ्लॉप

मालूम हो कि ‘आदिपुरुष’ का बजट 700 करोड़ रुपये बताया गया था। ये सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक थी। ये 16 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। इसने 390 करोड़ तक का बिजनेस किया था। फिल्म के VFX से लेकर कई चीजों तक के लिए जोरदार आलोचना हुई थी।

धनुष की फिल्में

धनुष की बात करें तो साल 2013 में ‘रांझणा’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। फिर ‘शमिताभ’ में नजर आए। ‘अतरंगी रे’ उनकी पिछली हिंदी फिल्म थी। 2025 में उनकी Kuberaa, Idly Kadai, ‘तेरे इश्क में’ और ‘धनुष 56’ है।

Share:

  • 750 किडनियां निकालीं… गेस्ट हाउस में ही चीरता था इंसान का शरीर, झोलाछाप अमित की क्रूरता की कहानी

    Thu May 22 , 2025
    डेस्क: डॉक्टर डेथ के नाम से कुख्यात देवेंद्र शर्मा की गिरफ्तारी के बाद गुरुग्राम किडनी कांड और डॉ. अमित कुमार भी चर्चा में आ गया है. डॉ. अमित कुमार इस किडनी रैकेट का सरगना था और डॉ. देवेंद्र इस रैकेट का एक हिस्सा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक डॉ. अमित क्रूरता के मामले में देवेंद्र से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved