img-fluid

IPO से पैसा जुटाने में भारत चौथे स्थान पर, अमेरिका सबसे आगे

October 10, 2025

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों (stock markets) में उतार-चढ़ाव के बावजूद आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये पैसा जुटाने के मामले में भारत (India) दुनिया में चौथे स्थान (ranks fourth) पर है। बर्नस्टीन के विश्लेषण के मुताबिक, कैलेंडर वर्ष 2025 में भारतीय कंपनियों (Indian companies) ने आईपीओ के जरिये 14.2 अरब डॉलर की राशि जुटाई।

अमेरिका 52.9 अरब डॉलर के साथ इस सूची में शीर्ष पर है। हांगकांग 23.4 अरब डॉलर के साथ दूसरे और चीन 16.2 अरब डॉलर के साथ चौथे स्थान पर है। विश्लेषण के मुताबिक, रुपये के संदर्भ में कैलेंडर वर्ष 2025 में प्राथमिक बाजार में 74 भारतीय कंपनियों ने आईपीओ से 85,241.08 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह पिछले पांच वर्षों में प्राथमिक बाजार से जुटाई गई तीसरी सबसे बड़ी राशि है। इसमें 30,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए खुले तीन बड़े आईपीओ बीवर्क इंडिया, टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया शामिल नहीं हैं। इससे पहले 2024 में 91 आईपीओ से 1,59,783.76 करोड़ और 2021 में 63 इश्यू से 1,18,723.17 करोड़ रुपये की रकम जुटाई गई थी।


निवेशकों को मिला औसतन 22 फीसदी रिटर्न जनवरी, 2024 से अब तक यानी 21 महीने में भारत में 161 कंपनियों के आईपीओ सूचीबद्ध हुए। इन शेयरों ने निवेशकों को औसतन 22 फीसदी का रिटर्न दिया है, जो बड़े बाजार सूचकांकों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन है। इन शेयरों ने पिछली सात तिमाहियों में से पांच में निफ्टी के रिटर्न को पीछे छोड़ दिया है। 161 में से 61 फीसदी शेयरों ने छह महीने में निफ्टी सूचकांक के मुकाबले निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

छोटे आकार के इश्यू से ज्यादा मुनाफा
विश्लेषण के मुताबिक, छोटे आकार के आईपीओ ने लिस्टिंग पर निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। दो करोड़ डॉलर से कम के आकार वाले आईपीओ ने करीब 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। दो से चार करोड़ डॉलर के इश्यू ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 31 फीसदी का मुनाफा दिया है। एक अरब डॉलर से अधिक के आईपीओ सबसे कम सफल रहे है, जिन्होंने औसतन 9 फीसदी का रिटर्न दिया है।

प्राथमिक बाजारों में 5 अरब डॉलर का निवेश वर्नस्टीन ने कहा, भारत में आईपीओ गतिविधियां इसलिए महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने इस साल सेकेंडरी मार्केट से करीब 18 अरब डॉलर निकाले हैं. लेकिन प्राथमिक बाजारों में 5 अरब डॉलर का निवेश किया है। भारत इस साल अमेरिकी डॉलर के संदर्भ में लगभग शून्य रिटर्न के साथ सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से पीछे है।

Share:

  • कम हुई डिमांड... लेकिन चिराग पासवान ने कर दी इन सीटों की बड़ी मांग; BJP ने दिया ये ऑफर

    Fri Oct 10 , 2025
    नई दिल्‍ली। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बिहार(Bihar) विधानसभा चुनाव( Assembly Elections) के लिए अपनी सीटों की मांग घटाकर अब 35 सीटों की लिस्ट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सौंप दी है। पहले उन्होंने 40 सीटों की मांग की थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने अपने एनडीए सहयोगी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved