img-fluid

UNSC में भारत बोला-भोजन, ईंधन, उर्वरकों की बढ़ती कीमतें यूक्रेन-रूस संघर्ष का परिणाम

October 22, 2022

जिनेवा। यूएनएससी (UNSC) में भारत (India) के उप स्थायी प्रतिनिधि (deputy permanent representative) आर रविंद्र (R Ravindra) ने रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि हम आर्थिक संकट के दौर में अपने कुछ पड़ोसियों को आर्थिक सहायता के साथ यूक्रेन को भी मानवीय सहायता दोनों प्रदान कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भोजन, ईंधन और उर्वरकों बढ़ती कीमतें यूक्रेन-रूस के संघर्ष का ही परिणाम हैं।

सीरिया में बम बरसाने वाले जनरल को मिली कमान
यूक्रेन में नई रणनीति के तहत रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने उस जनरल को सेना की कमान सौंपी है, जिसकी क्रूरता के किस्से सुन लोग कांप जाते हैं। सीरिया में रूस के अभियान के दौरान जनरल सर्गेई सुरोविकिन ने आम लोगों पर बम बरसाने का आदेश दिया था।


सोवियत संघ भंग करने की योजना से नाराज होकर वर्ष 1991 में मिखाइल गोर्वाचोव का तख्ता पलटने की कोशिश करने वाले मॉस्को के तीन प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा दिलाने में भी उसकी भूमिका रही। पुतिन के बेहद भरोसेमंद इस जनरल ने 56 साल सेना में गुजारे हैं। बिना बाल वाला उग्र दिखने वाले इस जनरल से दुश्मन तो क्या अपने देश के लोग भी डरते हैं।

यूक्रेन की गुहार, विशालकाय बांध उड़ा तबाही मचाने वाला है रूस
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से कहा है कि रूस ने देश के दक्षिणी हिस्से में मौजूद उसके विशालकाय नोवा काहोव्का बांध में बम लगा दिए हैं। अब वह इसे कभी भी उड़ा सकता है। इसमें बड़ी मात्रा में पानी जमा है, जिससे पूरे दक्षिणी हिस्से में तबाही मच जाएगी और रूसी सेना पर बनी यूक्रेन की बढ़त भी समाप्त हो जाएगी। युद्ध के सबसे महत्वपूर्ण मोर्चे खेरसान से रूसी सेना को खदेड़ने की उसकी योजना भी प्रभावित होगी। पश्चिमी दशों और दुनिया को रूस को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए।

रूस ने यूक्रेन पर लगाया चार नागरिकों की हत्या का आरोप
यूक्रेन के खेरसान को खाली कर जा रहे चार नागरिकों की एक हमले से मौत हो गई। रूस का आरोप है कि यूक्रेनी सेना ने अमेरिका से मिली हिमारस मिसाइल का इस हमले में इस्तेमाल किया।

Share:

  • MP : खरगोन में आवारा कुत्तों ने पांच साल की बच्ची पर किया अटैक, नोंचकर मार डाला

    Sat Oct 22 , 2022
    खरगोन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone District) में शुक्रवार को आवारा कुत्तों (stray dogs) के हमले (attack) में पांच साल की बच्ची की मौत (child death) हो गई. यहां दोपहर में सड़क पर आधा दर्जन से अधिक कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि हमले के दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved