img-fluid

भारत का दुनियाभर में डेलीगेशन भेजना सफल… पाकिस्तान का जिक्र कर सुप्रिया सुले ने समझाया

June 04, 2025

डेस्क: भारत (India) का दुनियाभर में डेलीगेशन (Delegations) भेजना किस तरह सफल रहा है सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने इसको लेकर बात की. उन्होंने कहा, भारत की ही कॉपी (Copy) कर के अब पाकिस्तान (Pakistan) भी यह कदम उठा रहा है. इससे साफ होता है कि भारत की यह पहल सफल रही है. दरअसल,भारत की देखा-देखी अब पाकिस्तान ने भी ऐलान कर दिया है कि वो भी भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद अपना डेलीगेशन दुनिया के कई देशों में भेजेगा.

पाकिस्तान की इस हरकत पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, हमारा यह कदम कामयाब हुआ तभी पाकिस्तान कॉपी कर रहा है. उन्होंने कहा, देखिए आपको कोई कॉपी क्यों करता है, आपको कोई कॉपी तब ही करता है जब उसको लगता है कि यह प्रोडक्ट अच्छा है तब ही तो कॉपी करता है. तो पाकिस्तान को लगता है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जो पीएम मोदी और विदेश मंत्री जयशंकर ने सोचा है वो कुछ सोच कर ही पूरा प्रोग्राम बनाया है. लेकिन हमारे बहुत बाद अब पाकिस्तान यह कदम उठा रहा है. उन्होंने आगे कहा, लेकिन पाकिस्तान जो हम लोग को कॉपी कर रहा है इसका मतलब है कि हमारा यह मिशन कामयाब हो गया. कामयाब हुआ तब ही तो वो कॉपी कर रहे हैं.


सुप्रिया सुले ने आगे कहा, मैं पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू की आभारी हूं. उन्होंने जो विश्वास हम पर दिखाया और आज हमारे डेलीगेशन का 11वां दिन है. हम चार देशों में गए. मीटिंग का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स रहा है. हम जिस-जिस से मिले, सब नेताओं ने यह ही कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ है, इस ऑपरेशन में हम भारत के साथ है और वो भारत के ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता.

सांसद ने आगे कहा, सोशल मीडिया पर बहुत सारी फेक न्यूज भी सामने आई है, बहुत गलत प्रोपेगेंडा और फेक न्यूज फैलाई गई है, तो जब हम लोगों ने उनको तथ्य बताए तो उन लोगों को भी आश्चर्य हुआ और सभी ने कहा कि यह डेलीगेशन भेजना काफी अच्छा कदम है. सभी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलिरेंस है, हम आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़े हैं.

Share:

  • हीरो नहीं बल्कि विलन बनकर इन एक्टर्स ने फिल्मों में रखा कदम

    Wed Jun 4 , 2025
    मुंबई। आज हम उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने हीरो नहीं बल्कि विलन (Villain) बनकर करियर शुरू किया। इतना ही नहीं विलन बनकर भी उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। बॉलीवुड एक्टर्स आम तौर पर बॉलीवुड एक्टर्स बतौर हीरो अपने करियर की शुरुआत करते हैं। कोई रोमांटिक, कोई एक्शन हीरो बनकर डेब्यू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved