img-fluid

भारत ने पापुआ न्यू गिनी को भेजी राहत सामग्री

December 22, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) ने गुरुवार को विशेष विमान से पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) के लिए राहत सामग्री (sends relief supplies) भेजी। बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में ज्वालामुखी विस्फोट (Volcano eruption) हुआ था, जिसके चलते वहां हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को नई दिल्ली से एक विशेष विमान ने राहत सामग्री के साथ पापुआ न्यू गिनी के लिए उड़ान भरी। यह राहत सामग्री भारत के पापुआ न्यू गिनी को 10 लाख डॉलर की मदद (1 million dollars help) देने के एलान का हिस्सा है।


राहत सामग्री में 11 टन आपदा से राहत के लिए सामग्री और छह टन मेडिकल राहत सामग्री शामिल है। सोशल मीडिया पर साझा किए एक पोस्ट में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी। राहत सामग्री में टेंट्स, सोने के लिए चटाई, हाइजीन किट्स, खाने का सामान, पानी इकट्ठा करने का टैंक, मेडिकल राहत सामग्री में सर्जिकल आइटम, सैनिटरी पैड्स और अन्य चीजें शामिल हैं।

बता दें कि बीते महीने 20 नवंबर को पापुआ न्यू गिनी में माउंट उलावुन में एक बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, जिसके चलते 26 हजार से ज्यादा लोगों को वहां से सुरक्षित निकालना पड़ा था। हिंद प्रशांत महासागर में मौजूद इस द्वीपीय देश के मदद के लिए भारत ने 10 लाख डॉलर की राहत सहायता देने का एलान किया था।

Share:

  • 'हमें तबाह करने के इस्राइल के मकसद पर पानी फिरना तय', हमलों में तेजी के बीच हमास की चेतावनी

    Fri Dec 22 , 2023
    यरुशलम। हमास और इस्राइल के बीच दो माह से अधिक समय से जंग जारी है। युद्ध में अब तक दोनों पक्षों के 19 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इसके बावजूद कोई भी पीछे नहीं हटना चाहता है। जहां इस्राइल ने हमास को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया है। वहीं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved