img-fluid

‘दंगे रोकने के लिए CM योगी को फ्रांस भेजे भारत’, यूरोपीय डॉक्टर ने की मांग

July 01, 2023

लखनऊ: दंगों की आग में जल रहे फ्रांस को बचाने के लिए यूरोप के जाने माने डॉक्टर और प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने भारत से एक मांग करते हुए एक ट्वीट किया है. प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने कहा है कि फ्रांस में दंगों की स्थिति से निपटने के लिए भारत को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वहां भेजना चाहिए. प्रोफेसर कैम को विश्वास है कि 24 घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दंगे को शांत कर देंगे.

प्रो कैम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ” भारत को फ्रांस में दंगे की स्थिति से निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजना चाहिए. और वे इसे 24 घंटे में ही रोक देंगे.” प्रो कैम ने मुख्यमंत्री योगी के बुलडोजर एक्शन की भी सराहना की और कहा कि दंगाईयों से निपटने के लिए इससे अच्छी कोशिश नहीं हो सकती.


गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से फ्रांस दंगों के आग में जल रहा है. 27 जून को ट्रैफिक पुलिस ने अल्जीरियाई मूल के 17 वर्षीय नाहेल एम को गोली मार दी थी. जिसके विरोध में दंगा भड़क उठा. अब तक कई प्रॉपर्टी और घरों को नुकसान पहुंचाया गया है. हालांकि पुलिस ने 875 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन अभी भी स्थिति नियंत्रण से बाहर है.

Share:

  • मध्यप्रदेश के शहडोल में खटिया पर चर्चा, आज आदिवासियों के संग मोदी

    Sat Jul 1 , 2023
    शहडोल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आदिवासियों (tribals) के साथ कई पल बिताएंगे। इस दौरान वे खटिया पर आदिवासियों से चर्चा करते हुए उनके दिलों में झाकेंगे। वे आज प्रदेश के एक करोड़ आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) वितरण का शुभारंभ भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved