
डेस्क: भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच अभी तक ट्रेड डील (Trade Deal) साइन नहीं हुई है. इस डील से पहले डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के वाणिज्य सचिव होवार्ड लुटनिक (Howard Lutnick) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा भारत को अमेरिका के साथ सही तरह से पेश आना होगा. लुटनिक ने यह भी कहा कि हमें कई देशों को सुधारना होगा और साथ ही यह जोर दिया कि ऐसी नीतियों को खत्म किया जाए जो अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचा रही हैं.
न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में लुटनिक ने कहा कि भारत को अपने बाजार खोलने चाहिए और ऐसी नीतियां नहीं अपनानी चाहिए जो अमेरिका को नुकसान पहुंचा सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कई ऐसे देश हैं जिन्हें सुधारने की जरूरत है, जैसे स्विट्जरलैंड और ब्राजील. भारत भी ऐसे ही देश है जिसे अमेरिका के प्रति सही कदम उठाने चाहिए. अपने बाजार खोलें और ऐसे काम बंद करें जो अमेरिका को नुकसान पहुंचाते हैं. इसी वजह से हमारी इन देशों के साथ असहमति है.’
लुटनिक ने कहा कि व्यापार से जुड़े मुद्दे समय के साथ हल हो सकते हैं, लेकिन अगर भारत अमेरिकी ग्राहकों तक अपने उत्पाद पहुंचाना चाहता है तो उसे अमेरिका के साथ सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा, ‘ये मुद्दे समय के साथ सुलझ जाएंगे, लेकिन इसके लिए समय लगेगा. इन देशों को समझना होगा कि अगर आप अमेरिकी उपभोक्ताओं को बेचना चाहते हैं, तो आपको अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ सहयोग करना होगा. इसलिए अभी कुछ मुद्दे बाकी हैं. बड़े देश जैसे भारत, उन्हें समय के साथ सुलझा लिया जाएगा.’ लुटनिक ने यह भी कहा, ‘2026 की अर्थव्यवस्था डोनाल्ड ट्रंप की अर्थव्यवस्था होगी.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved