
नई दिल्ली । उत्तर भारत(North India) में लगातार हो रही भारी बारिश(heavy rain) के चलते पंजाब(Punjab) की नदियां उफान पर हैं। इसी बीच भारत ने पाकिस्तान को सतलुज नदी में बाढ़ आने की उच्च संभावना को लेकर चेतावनी जारी की है। सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि यह अलर्ट मानवीय आधार पर विदेश मंत्रालय के माध्यम से पाकिस्तान को भेजा गया है।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को जारी यह चेतावनी बुधवार को सतलुज में संभावित बाढ़ के लिए दी गई है। इससे पहले पिछले हफ्ते भारत ने पाकिस्तान को तवी नदी में संभावित बाढ़ को लेकर तीन अलर्ट जारी किए थे।
भारी वर्षा के कारण पंजाब में सतलुज, ब्यास और रावी जैसी नदियां और मौसमी नाले उफान पर हैं। इस वजह से प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़ना पड़ा, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है।
गौरतलब है कि भारत ने सिंधु जल संधि के तहत पाकिस्तान के साथ हाइड्रोलॉजिकल डेटा साझा करने की नियमित प्रक्रिया 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद निलंबित कर दी थी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। सूत्रों ने कहा कि इसके बावजूद यह नई चेतावनी मानवीय आधार पर पाकिस्तान को भेजी गई है ताकि वहां जन-धन की हानि से बचाव हो सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved