
नई दिल्ली: भारत व श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट सीरीज (ODI Cricket Series) की तारीख फाइनल हो गई है. भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों देशों (India Sri Lanka ODI) के बीच तीन एक दिवसीय (ODI) मैच खेले जाएंगे. पहला मैच 18 जुलाई, दूसरा मैच 20 जुलाई और आखिरी व तीसरा मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने शनिवार को पुष्टि की कि श्रीलंका और भारत के बीच आगामी वनडे सीरीज 18 जुलाई से शुरू होगी. पहले ये सीरीज कोलंबो में 13 जुलाई को शुरू होनी थी. लेकिन अब इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved