img-fluid

भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद किया, ये पुतिन के लिए झटका: डोनाल्‍ड ट्रंप

August 16, 2025

डेस्क: अमेरिका (America) की तरफ से पिछले दिनों भारत (India) पर 50 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) का ऐलान किया गया था. इस टैरिफ के पीछे की वजह डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की रूस (Russia) से हो रही खरीदारी को बताया था. उन्होंने कहा था कि भारत को रूस से व्यापार करने पर पेनाल्टी भी देनी होगी. तो वहीं शुक्रवार को ट्रंप और पुतिन की अलास्का में मुलाकात हुई. हालांकि ये मुलाकात बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई. इससे पहले ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि रूस ने अपने तेल (Oil) के एक बड़े ग्राहक को खो दिया है, जो भारत है.


डोनाल्ड ट्रंप ने इंटरव्यू में कहा है कि “रूस ने अपने तेल के एक बड़े क्लाइंट को खो दिया है, जो भारत है. भारत, रूसी तेल व्यापार का 40% हिस्सा संभाल रहा था. अगर मैं अब सेकेंडरी प्रतिबंध लगाता हूं, तो यह उनके लिए विनाशकारी होगा. अगर मुझे ऐसा करना पड़ा, तो मैं करूँगा, हो सकता है मुझे ऐसा करने की जरूरत ही न पड़े. अलास्का समिट में पुतिन से मुलाकात को भले ही ट्रंप ने पॉजिटिव बताया हो, लेकिन उनके हाव-भाव देखकर माना जा रहा है कि ये किसी तरह पॉजिटिव नहीं रही है. ट्रंप ने समिट से पहले रूस और भारत के व्यापार को लेकर बयान दे दिया है. ट्रंप के टैरिफ के ऐलान के बाद भी भारत लगातार रूस से तेल की खरीदारी कर रहा है. भारत के कुल तेल आयात का लगभग 35-40% हिस्सा रूस से आ रहा है.

Share:

  • मुंबई के अस्पताल से भाग गई प्रेग्नेंट बांग्लादेशी महिला, 5 दिन पहले हुई थी भर्ती

    Sat Aug 16 , 2025
    मुंबई: देशभर में पिछले दिनों कई जगहों से कथित तौर पर अवैध तरीके (Illegal Methods) से रहने वालों को गिरफ्तार (Arrest) किया गया था. इन्हीं में से एक 21 वर्षीय एक गर्भवती महिला (Pregnant Woman) की भी गिरफ्तारी की गई थी. पिछले दिनों महिला को खबरा स्वास्थ्य के कारण मुंबई (Mumbai) के जेजे अस्पताल (JJ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved