img-fluid

भारत ने 24 घंटे में 2 बार किया डेवलपमेंटल मिसाइल प्रलय का सफलतापूर्वक परीक्षण

December 23, 2021

नई दिल्ली। भारत (India) ने एक बार फिर ओडिशा तट (Odisha Coast) के पास सतह से सतह पर मार करने में सक्षम कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ (Ballistic Missile Pralay) का सफल परीक्षण किया। यह जानकारी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization) ने दी। मिसाइल का यह दूसरा सफलतापूर्वक परीक्षण (second successful test) 24 घंटे के भीतर किया है। इससे पहले बुधवार को भी इसका सफल परीक्षण किया गया था। मिसाइल परीक्षण अधिकारी (missile test officer) के मुताबिक देश में यह पहली बार हुआ है कि किसी डेवलपमेंटल मिसाइल (developmental missile) का लगातार दो दिनों में सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया हो।


डीआरडीओ (DRDO) द्वारा विकसित ठोस-ईंधन (Solid fuel), युद्धक मिसाइल (war missile) भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम ‘पृथ्वी रक्षा वाहन’(earth defense vehicle) पर आधारित है। एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से सुबह करीब साढ़े दस बजे प्रक्षेपित की गई मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। निगरानी उपकरणों के जरिए तट रेखा से इसके प्रक्षेपण की निगरानी की गई।

बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’(Ballistic Missile Pralay) 150-500 किलोमीटर से कम दूरी की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है, यह 500-1000 किलोग्राम का भार वहन करने में सक्षम है। ‘प्रलय’ सॉलिड प्रोपलेंट रॉकेट मोटर (propellant rocket motor) और अन्य नई तकनीक से लैस है। मिसाइल ‘प्रलय’ में अत्याधुनिक नौवहन एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगे हुए हैं।

Share:

  • MP : 558 गांव में निर्विरोध पंच चुने जाने के आसार

    Thu Dec 23 , 2021
    दो पंचायतों में निर्विरोध चुने गए सरपंच इंदौर।  ग्रामीण क्षेत्र (Rural area) सांवेर (sanwer) के बड़ोदिया खान (Barodia Khan) और बूढ़ी बरलाई पंचायत (Budhi Barlai Panchayat) में निर्विरोध सरपंच (unopposed Sarpanch) चुने गए हैं। इसके साथ ही सांवेर क्षेत्र के 558 गांव में भी पंच निर्विरोध चुने जाने के आसार है। इन गांव से एक-एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved