img-fluid

देश की सेवा में आज से शुरू हुआ भारत टैक्सी, ओला-उबर की मनमानी से कैसे मिलेगी राहत

January 01, 2026

नई दिल्ली। नए साल (New Years) के साथ ही देश में नई कैब सर्विस (New Cab Service) ‘भारत टैक्सी’ (Bharat Taxi) की भी शुरुआत हो गई है। सरकार (Goverment) से पूरा समर्थन प्राप्त भारत टैक्सी से अब न सिर्फ कैब ड्राइवरों (Drivers) की कमाई में बढ़ोतरी होगी बल्कि यात्रियों (Passengers) को भी मजबूरी में ओला-उबर की मनमानी नहीं झेलनी पड़ेगी। भारत टैक्सी से कैब ड्राइवरों को पूरी तरह से मालिकाना हक मिलेगा, क्योंकि इस प्लेटफॉर्म के जरिए न तो उन्हें ओला-उबर को मोटा कमीशन देने की जरूरत पड़ेगी और न ही ये कंपनियां उनके काम में दखल दे पाएंगी। भारत टैक्सी से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, हैदराबाद, नोएडा, गुरुग्राम जैसे शहरों के आम लोगों और ड्राइवरों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

भारत टैक्सी, कैब ड्राइवरों के लिए एक जीरो-कमीशन प्लेटफॉर्म होगा। यानी, जब कोई यात्री अपनी यात्रा के लिए किराये का भुगतान करेगा तो वो पूरा पैसा ड्राइवर की जेब में जाएगा और ड्राइवरों को कहीं भी किसी भी तरह का कोई कमीशन नहीं देना होगा। इसी तरह, जब किराये का सारा पैसा ड्राइवर की जेब में जाएगा तो सीधे तौर पर यात्रियों के लिए यात्रा का खर्च यानी किराया भी कम हो जाएगा।


इतना ही नहीं, यात्रियों को पीक टाइम, बारिश, ट्रैफिक के नाम पर ओला-उबर की मनमानी वसूली से भी आजादी मिलेगी। दरअसल, भारत टैक्सी ‘फिक्स्ड प्राइस’ पैटर्न पर काम करेगा। यानी आप कैसी भी परिस्थितियों में यात्रा करें, आपको सिर्फ उतना ही किराया चुकाना होगा, जितना आपने सफर किया है। जबकि, ये प्राइवेट कंपनियां पीक टाइम, बारिश, ट्रैफिक के नाम पर सर्ज प्राइसिंग का बहाना लगाकर किराये में अचानक भारी बढ़ोतरी कर देती हैं और यात्रियों की मजबूरी का पूरा फायदा उठाती हैं।

भारत टैक्सी के साथ कार, ऑटो और बाइक तीनों कैटेगरी की सेवा मिलेगी। भारत टैक्सी ऑनलाइन कैब सर्विस भी ओला और उबर की तरह पूरी तरह से ऐप बेस्ड होंगी। इतना ही नहीं, भारत टैक्स ऐप के साथ आपको एसी और नॉन-एसी दोनों तरह की कैब बुक करने का भी ऑप्शन मिलेगा। भारत टैक्सी मोबाइल ऐप दोनों प्रमुख ऑपरेटर एंड्राएड और आईओएस पर उपलब्ध है। लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत टैक्सी ऐप पर शुरुआती 4 किमी की यात्रा के लिए 30 रुपये का फिक्स किराया होगा। 4 किमी के बाद और 12 किमी तक प्रत्येक किमी का किराया 23 रुपये होगा। 12 किमी से ऊपर जाने पर प्रत्येक किमी का किराया 18 रुपये होगा।

Share:

  • लातूर महानगरपालिका चुनाव में BJP ने 9 सीटों पर उतारे मुस्लिम उम्मीदवार

    Thu Jan 1 , 2026
    लातूर। महाराष्ट्र (Maharashtra) में लातूर (Latur) महानगरपालिका चुनाव (Municipal Corporation Elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा और चौंकाने वाला राजनीतिक फैसला लिया है। पार्टी ने इस बार लातूर शहर में कुल 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिसमें से 9 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved