
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India and South Africa) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI series) का आखिरी मुकाबला शनिवार (6 दिसंबर) को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत हासिल की. भारत ने 39.5 ओवरों में ही 271 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.
भारतीय टीम की जीत में सलामी यशस्वी जायसवाल की अहम भूमिका रही. यशस्वी ने 121 गेंदों पर नाबाद 116 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और दो छक्के शामिल रहे. यशस्वी के वनडे करियर का ये पहला शतक रहा. विराट कोहली (नाबाद 65 रन) और रोहित शर्मा (75 रन) ने भी बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया.
इस जीत के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. बता दें कि रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 17 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद रायपुर वनडे में साउथ अफ्रीका ने वापसी करते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की.
रनचेज में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की. इस पार्टनरशिप के दौरान रोहित शर्मा ने 6 चौके और एक सिक्स की मदद से 54 बॉल पर अपनी फिफ्टी पूरी की. यशस्वी ने भी 75 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 3 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.
भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जिन्हें केशव महाराज ने मैथ्यू ब्रीट्ज के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने 7 चौके और तीन छक्के की मदद से 73 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. रोहित के आउट होने के बाद यशस्वी और विराट ने शानदार साझेदारी कर मैच जिता दिया. यशस्वी ने 10 चौके और एक छक्के की मदद से 111 गेंदों पर शतक पूरा किया. वहीं कोहली भी फिफ्टी जड़ने में कामयाब रहे. कोहली ने 45 बॉल पर 65* रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 47.5 ओवर्स में 270 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में उसने 1 रनों के स्कोर पर रयान रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया, जो अर्शदीप सिंह की गेंद पर केएल राहुल के हाथों लपके गए. रिकेल्टन अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा ने 112 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. बावुमा ने 5 चौके की मदद से 48 रन बनाए और उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया.
टेम्बा बावुमा के आउट होने के बाद मैथ्यू ब्रीट्जके और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में ब्रीट्जके (24 रन) और एडेन मार्करम (1 रन) को चलता किया. बैक टू बैक विकेट गिरने के बावजूद डिकॉक का आक्रामक रुख बरकरार रहा. डिकॉक ने 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 80 बॉल पर शतक पूरा किया. डिकॉक के ओडीआई करियर का ये 23वां और भारत के खिलाफ सातवां शतक रहा.
क्विंटन डिकॉक का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया. डिकॉक ने 89 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. इसके बाद स्पिनर कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला. कुलदीप ने एक ही ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (29 रन) और मार्को जानसेन (17 रन) को पवेलियन भेजा. फिर कुलदीप ने कॉर्बिन बॉश (9 रन) और लुंगी एनगिडी (1 रन) का भी विकेट लिया. साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने ओटनील बार्टमैन (3 रन) को आउट कर लिया. केशव महाराज 20 रन पर नाबाद लौटे. भारत की ओर से कृष्णा और कुलदीप ने चार-चार विकेट झटके.
इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ. वॉशिंगटन सुंदर की जगह तिलक वर्मा को मौका मिला. दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने दो परिवर्तन किए. नांद्गे बर्गर और टोनी डी जोरजी इंजरी के चलते चयन के लिए अनुपलब्ध थे. उनकी जगह क्रमश: तेज गेंदबाज ओटीनील बार्टमैन और बल्लेबाज रयान रिकेल्टन को मौका मिला.
तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.
तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved