
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal)के नदिया जिले से एक बड़ी कार्रवाई(Big action) में पुलिस(Police) ने बुधवार को पांच बांग्लादेशी नागरिकों(Bangladeshi nationals) और एक भारतीय दलाल(Indian Brokers) को गिरफ्तार(arrested) कर लिया। ये लोग कथित तौर पर अवैध रूप से भारत में घुसे थे और फिर से बांग्लादेश वापस जाने की साजिश रच रहे थे।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नदिया जिले के बारो चुपरिया गांव में एक महिला नसीमा मंडल (40) के घर में कुछ संदिग्ध लोग छुपे हुए हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से सभी छह आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक करीब एक साल पहले भारत में गैरकानूनी तरीके से दाखिल हुए थे। इसके बाद वे गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में घूमते हुए हाल ही में हंसखाली इलाके पहुंचे थे।
दलाल की मदद से घुसे थे भारत में
जानकारी के मुताबिक ये लोग बांग्लादेश के नरैल, झिनाइदाहा, जशोर और बागेरहाट जिलों से संबंध रखते हैं। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इनका मकसद एक भारतीय दलाल की मदद से बांग्लादेश में फिर से चोरी-छुपे प्रवेश करना था। हालांकि, पुलिस की तेज कार्रवाई के चलते उनकी योजना असफल हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध प्रवेश और मानव तस्करी से जुड़े धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। सभी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved