img-fluid

भारत-अमेरिका के बीच 25 जून तक हो सकता है अंतरिम व्यापार समझौता

May 28, 2025

नई दिल्ली। भारत (India) और अमेरिका (America) के बीच 25 जून तक एक अंतरिम व्यापार समझौते (Interim Trade Agreement) पर सहमति बन सकती है। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है। इसके लिए अमेरिकी अधिकारियों का एक दल व्यापार वार्ता (Business Negotiations) के लिए अगले महीने भारत आ सकता है। सूत्रों ने बताया कि ऐसी संभावना है कि दोनों देश 25 जून तक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमत हो जाएंगे। उन्होंने कहा, “बातचीत आगे बढ़ रही है। चीजें पटरी पर हैं।”


इस बीच, भारत के मुख्य वार्ताकार, वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने पिछले सप्ताह अपनी चार दिवसीय वाशिंगटन यात्रा पूरी की। उन्होंने प्रस्तावित समझौते पर अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ बातचीत की। वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भी व्यापार वार्ता को गति देने के लिए पिछले सप्ताह वाशिंगटन में थे। अपनी यात्रा के दौरान वे अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक से दो बार मिले।
विज्ञापन

दोनों पक्ष प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते की पहली किस्त से पहले अंतरिम व्यापार समझौते पर विचार कर रहे हैं। भारत पर अमेरिका का 26 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ इस साल 9 जुलाई तक निलंबित है। इसे अमेरिका ने 2 अप्रैल को लगाया था। हालांकि, भारतीय सामानों पर अब भी अमेरिका की आरे से लगाया गया 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ लागू है।

Share:

  • मणिपुर में सरकार गठन की कवायद, एनडीए ने किया 44 विधायकों के समर्थन का दावा

    Wed May 28 , 2025
    इंफाल. मणिपुर (Manipur) से बड़ी खबर आ रही है। मणिपुर में सरकार गठन की कवायदों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। भाजपा (BJP) नीत एनडीए (NDA) के 10 विधायक सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए इंफाल में राजभवन (Raj Bhawan) पहुंचे हैं। भाजपा के आठ, एनपीपी (NPP) के एक और एक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved