img-fluid

भारत-अमेरिका ‘स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत’ के लिए मिलकर काम करेंगे: व्हाइट हाउस

September 07, 2022

वॉशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि ‘स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत’ को बढ़ावा देने के लिए और अपने लोगों को अवसर, सुरक्षा, स्वतंत्रता और सम्मान दिलाने के उद्देश्य से अमेरिका, भारत के साथ मिलकर काम करेगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरन ज्यां पियरे ने मंगलवार को दैनिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं से कहा कि भारत और अमेरिका बहुत से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में साझेदार हैं जिसमें रक्षा, टीका, जलवायु और प्रौद्योगिकी शामिल है.

यह पूछे जाने पर कि अगले 25 वर्षों में या 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अमेरिका किस प्रकार सहायता कर सकता है, पियरे ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क लगातार बढ़ रहा है. एक सवाल के जवाब में पियरे ने कहा कि अमेरिका अपने लोगों को अवसर, सुरक्षा, स्वतंत्रता और सम्मान दिलाने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेगा.


चीन के इस क्षेत्र में आक्रामक रुख अपनाने के बीच उन्होंने कहा, “अमेरिका एक स्वतंत्र और मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र की दिशा में आगे बढ़ने और दुनिया भर में दोनों देशों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए भारत के साथ काम करना जारी रखेगा. भारत के साथ हमारी साझेदारी में यही प्रतिबद्धता है.”

चीन दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर दोनों में क्षेत्रीय विवादों में उलझा हुआ है. चीन पूरे दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है. हालांकि वियतनाम, मलेशिया, फिलीपींस, ब्रुनेई और ताइवान के इसे लेकर अपने दावे हैं.

Share:

  • HDFC बैंक का होम और कार लोन हुआ महंगा, 5वीं बार बढ़ाया रेट

    Wed Sep 7 , 2022
    नई दिल्‍ली। एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने एक बार फिर कर्ज पर ब्‍याज दरें बढ़ाई हैं। उसने लोन पर मार्जिनल कॉस्‍ट फंड्स बेस्‍ड लेंडिंग रेट (MCLR) में बढ़ोतरी की है। बैंक ने एमसीएलआर में 0.1 फीसदी यानी 10 बेसिस पॉइंट्स तक का इजाफा किया है। लोन की नई ब्‍याज दरें 7 सितंबर 2022 से प्रभावी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved