
नई दिल्ली। IND vs SA टी20 सीरीज (IND vs SA T20 Series) का अंत बल्लेबाजों के धूम धड़ाके के साथ हुआ। अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 5वें टी20 में दोनों टीमों ने 200-200 रन का आंकड़ा पार किया, भारत ने जहां 231 रन बोर्ड पर लगाए, वहीं साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 201 रन बनाने में कामयाब रही। दोनों टीमों ने मिलकर कुल 432 रन बनाए। भारत ने यह मैच 30 रनों से जीता। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में जब प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) और प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) का ऐलान हुआ तो तिलक वर्मा के हाथ दोहरी निराशा लगी। तिलक ने पांचवें टी20 में 73 रनों के साथ भारत क्या पूरे मैच के हाईएस्ट स्कोरर थे, वहीं उन्होंने India vs South Africa टी20 सीरीज में 62 की औसत के साथ सबसे अधिक 186 रन बनाए।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका 5वें टी20 के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से हरफनमौला हार्दिक पांड्या को नवाजा गया। पांड्या ने नंबर-5 पर आकर 16 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और कुल 25 गेंदों पर 63 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। पांड्या ने गेंदबाजी में भी डेवाल्ड ब्रेविस का बड़ा विकेट चटकाया था। उनका इस मैच में इंपैक्ट ज्यादा था, जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
वहीं ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ की बात करें तो, यह अवॉर्ड मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मिला। चक्रवर्ती ने आखिरी टी20 में 4 विकेट लेने के साथ सीरीज में सर्वाधिक 10 विकेट चटकाए।
वरुण चक्रवर्ती ने किसे डेडिकेट किया अपना POTS का अवॉर्ड?
वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद कहा, यह एक हाई-इंटेंसिटी मैच था और शायद सीरीज का सबसे अच्छा गेम था। मुझे इसमें बहुत मजा आया। मुझे यही रोल दिया गया है; मेरा पहला ऑप्शन हमेशा विकेट लेना होता है। ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है। इसलिए जब भी मुझे गेंद मिलती है, मेरा माइंडसेट अटैक करने और असर डालने का होता है। मैं उन सभी से बात करता हूं – सूर्या, संजू और दूसरे खिलाड़ी। वे हमेशा मुझे मोटिवेट करते हैं और उन बातचीत से सच में मदद मिलती है। (आप सबसे आगे कैसे रहते हैं?) बस लगातार खुद को बेहतर बनाकर। मैं हर सीरीज में कुछ नया लाने की कोशिश करता हूं। अगर यह काम करता है, तो बहुत बढ़िया; अगर नहीं, तो मैं वापस जाता हूं, उस पर काम करता हूं और मजबूत होकर वापस आता हूं। इसी तरह मैं खुद को बेहतर बनाता रहता हूं। मैं यह अपनी मां, पिताजी और बहन को डेडिकेट करना चाहूंगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved