
नई दिल्ली: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ओलंपिक गेम्स के लिए भारत मेजबानी की दावेदारी पेश करेगा. केंद्रीय मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार यूथ समर ओलंपिक 2029 और समर ओलंपिक 2036 की मेजबानी करना चाहती है. अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स भी भारत करवाने जा रहा है. खेल मंत्री ने दावा किया है कि 2047 तक दुनिया के पहले 5 मेडल विनर में भारत का नाम होगा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का मौका भारत को मिले, इसके लिए कड़ी कोशिश करनी होगी. अगर ऐसा होता है तो खिलाड़ियों का और भी मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से 2025 तक भारत में युवाओं के लिए बड़े कदम उठाए गए. पीएम मोदी ने पहले दिन से कहा कि वो खिलाड़ियों और खेल के साथ कुछ नहीं होने देंगे.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2015 से 8 साल तक नेशनल गेम्स बंद थे. मोदी सरकार ने तीन बैक टू बैक गेम्स करवाए. बीजेपी के नेतृत्व में नए खेलों के आयोजन करवाए गए, खेलो इंडिया के नए सेंटर शुरू किए गए. करीब 1100 पूर्व एथलीट की कोच के रूप में नियुक्ति हुई है. ग्वालियर में जो खेल संस्थान है उसका दर्जा बड़ा हुआ. टागरगेट ओलंपिक स्कीम शुरू की गई. जिसके तहत खिलाड़ी के खेलने, रहने, विदेश जाने और ट्रेनिंग का सबका खर्चा सरकार उठाती है. खिलाड़ियों को 6 लाख रुपये तक की पॉकेट मनी भी दी जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved