
नई दिल्ली: भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) से सटे अपने दक्षिणी सीमा क्षेत्र (Southern border region) में एक बड़े हवाई अभ्यास (एयर एक्सरसाइज) के लिए NOTAM (Notice to Airmen) जारी किया है. यह फैसला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
7 मई को भारतीय वायुसेना का यह अभ्यास लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास आयोजित किया जाएगा, जिसमें फाइटर जेट्स, राडार सिस्टम्स और अन्य सामरिक उपकरणों की तैनाती की जाएगी. NOTAM जारी होने का मतलब है कि संबंधित क्षेत्र में पायलटों और विमानन एजेंसियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है, क्योंकि वहां सैन्य गतिविधियां होंगी.
बता दें कि NOTAM आमतौर पर तब जारी किया जाता है जब किसी विशेष हवाई क्षेत्र में वायुसेना अभ्यास कर रही हो, मौसम खराब हो या वहां कोई बाधा मौजूद हो. इस बार का NOTAM एक फेयरली लार्ज यानी अपेक्षाकृत बड़े स्तर के अभ्यास को दर्शाता है, जो पाकिस्तान के साथ मौजूदा कूटनीतिक तनाव की गंभीरता को भी इंगित करता है.
इसी दिन देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) कराने के निर्देश भी केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जारी किए हैं. इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की राष्ट्रीय तैयारी का परीक्षण करना है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत की डिफेंस इन डेप्थ नीति का हिस्सा है, जिसके तहत बाहरी खतरों के खिलाफ बहुस्तरीय सुरक्षा तैयारी की जाती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved