img-fluid

भारत करेगा AI Impact Summit की मेजबानी, देश में खुलेगा OpenAI का ऑफिस

August 23, 2025

नई दिल्ली: भारत तेजी से एआई सेक्टर में नई ऊंचाइयां छू रहा है. सरकार की IndiaAI मिशन पहल और ग्लोबल टेक कंपनियों की दिलचस्पी ने देश को AI क्रांति के केंद्र में ला दिया है. इसी कड़ी में OpenAI ने भारत में अपना पहला दफ्तर खोलने का ऐलान किया है.

केंद्रीय आईटी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी एक्स पोस्ट पर लिखा कि भारत Uniquely Positioned है और आने वाले समय में अगली AI लहर का नेतृत्व करेगा. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी भारत में AI अपनाने की तेजी की तारीफ की है. पिछले एक साल में ChatGPT यूजर्स की संख्या 4 गुना बढ़ी है.


अश्विनी वैष्णव ने कहा कि IndiaAI मिशन के तहत भारत भरोसेमंद AI इकोसिस्टम बना रहा है. OpenAI का सपोर्ट इस विजन को आगे बढ़ाने में इंपोर्टेंट रोल निभाएगा ताकि AI का फायदा हर नागरिक तक पहुंच सके. OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपनी एक्स पोस्ट भी लिखा है कि वो सितंबर महीने में भारत का दौरा करेंगे. इसके अलावा भारत में AI अपनाने की रफ्तार बेहतरीन रही है. पिछले एक साल में ChatGPT यूजर्स की संख्या 4 गुना बढ़ी है.

भारत सरकार ने इस साल IndiaAI मिशन लॉन्च किया है. इसका मकसद बड़े लेवल पर कंप्यूटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करना है. स्वदेशी फाउंडेशनल मॉडल्स बनाना, स्टार्टअप्स और रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन को सपोर्ट देना है. अश्विनी वैष्णव ने बीते महीने संसद में जानकारी दी थी कि भारत फरवरी 2026 में AI Impact Summit की मेजबानी करेगा. इसका मोटीव भारत और दुनिया को AI की सुविधाएं देना और अवसर के करीब लाना है.

Share:

  • नेतन्याहू बोले - हर हाल में करेंगे गाजा पर कब्जा, भले ही बंधकों रिहा करने पर राजी हो जाए हमास

    Sat Aug 23 , 2025
    येरुशेलम। इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने दो टूक कहा है कि अगर हमास (Hamas) बंधकों को रिहा करने वाली शर्तों के साथ युद्धविराम समझौते (Ceasefire Agreement) पर सहमत हो जाता है, तब भी उनकी सेना पूरे गाजा पट्टी पर कब्जा करेगी। नेतन्याहू की यह टिप्पणी तब आई है, जब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved