
नई दिल्ली: – : भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव (Tension) हवाई सुरक्षा (Air Security) को लेकर गहराती चिंताओं और हालिया घटनाओं की पृष्ठभूमि में भारत ने अपने रुख को और कड़ा कर लिया है. एक ओर जहां भारत ने पाकिस्तानी विमानों (Planes) के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर पहले से लागू प्रतिबंध को बढ़ा दिया है, वहीं दूसरी ओर इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट को लेकर उठे विवाद ने हवाई संचालन से जुड़े फैसलों को और संवेदनशील बना दिया है.
इन तमाम घटनाओं के बीच अब भारत ने पाकिस्तान से सटे अपने दक्षिणी हवाई क्षेत्र में एक अहम कदम उठाया है. भारत ने पाकिस्तान से सटी अपनी दक्षिणी सीमा के पास हवाई क्षेत्र में एक दिन के लिए भारतीय वायुसेना (IAF) का अभ्यास तय किया है. यह अभ्यास बुधवार (4 जून, 2025) को किया जाएगा. इसके लिए नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी कर दिया गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.
केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के विमानों और एयरलाइनों के भारत के हवाई क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध को 23 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने मई में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था, “NOTAM को बढ़ा दिया गया है, हम पहले जैसी स्थिति बनाए रखे हुए हैं.” इस प्रतिबंध के तहत पाकिस्तानी रजिस्टर्ड विमानों के साथ-साथ पाक एयरलाइनों द्वारा संचालित, स्वामित्व या लीज पर लिए गए सभी विमानों को भारतीय हवाई क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं है. इसमें सैन्य उड़ानें भी शामिल हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved