
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की साइप्रस यात्रा (Cyprus Travel) के बाद अब वायुसेना (Air Force) प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह (Air Chief Marshal AP Singh) ग्रीस के दौरे (Greece Visit) पर हैं. खास बात ये है कि ग्रीस और साइप्रस, दोनों ही भूमध्य सागर क्षेत्र के देश तो हैं. दोनों की ही तुर्किए (Turkiye) से पुरानी अदावत रही है. तुर्किए ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) की मदद की थी. पिछले कुछ सालों से सिकंदर के देश ग्रीस से भारत की रक्षा साझेदारी बढ़ रही है. वर्ष 2024 में ग्रीस की वायुसेना हिंदुस्तान पहुंची थी तो अब संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह आधिकारिक दौरे पर ग्रीस में हैं.
ग्रीस की वायुसेना की ओर से भारतीय वायु सेनाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य संचालन और प्रशिक्षण के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूती देना है. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने ग्रीस की लड़ाकू यूनिट का दौरा किया और स्टाफ टॉक्स में हिस्सा लिया. दोनों देशों की वायुसेनाएं पहले भी संयुक्त सैन्य अभ्यास जैसे ‘इनियोस-23’, ‘इनियोस-25’ और ‘तरंग शक्ति-24’ में भाग ले चुकी हैं.
एयर चीफ मार्शल सिंह, ग्रीस की लड़ाकू यूनिट के अलावा डेकलिया एयरबेस स्थित हेलेनिक वायुसेना अकादमी का भी दौरा किया. इस दौरान दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच आपसी प्रशिक्षण, तकनीकी सहयोग और संयुक्त सैन्य योजनाओं पर विस्तार से बातचीत की गई. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का यह दौरा रक्षा साझेदारी और भारत की वैश्विक सैन्य कूटनीति को भी सशक्त बनाएगा. इससे पहले ग्रीस की पापागु मिलिट्री बेस स्थित हेलेनिक एयर फोर्स जनरल स्टाफ में ग्रीस के वायुसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डेमोस्थेनिस ग्रेगोरीदिस ने एयर चीफ मार्शल एपी सिंह का औपचारिक स्वागत किया था. दोनों देशों के बीच जारी सैन्य सहयोग को नई दिशा देने की उम्मीद इस दौरे से जताई जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved