img-fluid

भारतीय वायु सेना को मिलेंगे 114 फाइटर जेट, चीन-पाक के खिलाफ मिलेगी ताकत

June 13, 2022

नई दिल्ली। फ्रांस (France) से 36 राफेल विमानों की डील (Deal of 36 Rafale planes) के बाद देश में यह सवाल उठने लगा था कि इतने कम फाइटर जेट क्यों खरीदे गए जबकि जरूरत इससे कहीं ज्यादा की थी. पूर्ववर्ती यूपीए सरकार (UPA Government) ने 112 राफेल विमान का सौदा किया था. इसके बाद सरकार की ओर से कहा गया कि आत्मनिर्भर भारत योजना (self-reliant india plan) के तहत अधिकांश विमान अब अपने देश में ही बनाए जाएंगे. इसी उद्येश्य की पूर्ति के लिए भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने 114 लड़ाकू विमानों को 1.5 लाख करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने की योजना बनाई है. इसके तहत 96 फाइटर विमानों का निर्माण भारत में ही किया जाएगा जबकि बाकी 18 विमान तत्काल जरूरतों को देखते हुए विदेश से मंगवाया जाएगा।


इन 114 मल्टीरोल विमानों का अधिग्रहण बाय ग्लोबल एंड मेक इन इंडिया के तहत किया जाएगा. इसमें भारतीय रक्षा कंपनियों को यह छूट होगी कि वह विदेशी कंपनियों के साथ साझेदारी करे. हाल ही में भारतीय वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कुछ विदेशी वेंडरों के साथ बैठक की है और उनसे कहा कि वे मेक इन इंडिया के तहत फाइटर जेट का निर्माण हमारे देश में करें।

भारतीय मुद्रा में लेना होगा भुगतान
योजना के मुताबिक शुरुआत में 18 विमानों का अधिग्रहण के लिए जल्दी में विदेश से आयात किए जाएंगे. इसके बाद 36 विमानों का निर्माण भारत में किया जाएगा. इसके लिए भुगतान विदेशी मुद्रा के साथ-साथ भारतीय मुद्रा में भी लेना होगा. इसके बाद बाकी बचे 60 फाइटर जेट को बनाने की जिम्मेदारी भारतीय साझीदारों पर होगी और उन्हें सिर्फ भारतीय मुद्रा में ही भुगतान लेना होगा. भारतीय मुद्रा में भुगतान लेने के कारण विदेशी वेंडर को भी कम से कम 60 प्रतिशत विमान में लगने वाले कल पुर्जे भारत से ही खरीदने होंगे. इससे मेक इन इंडिया को मजबूती मिलेगी।

Share:

  • रूस के राजदूत का बड़ा बयान, भारत को तय समय पर मिलेगा एस-400 मिसाइल सिस्टम

    Mon Jun 13 , 2022
    नई दिल्ली। रूस (Russian Ambassador) के राजदूत डेनिस अलीपोव (Denis Alipov) ने कहा है कि रूस ( Russia) द्वारा भारत (India) को एस-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली (S-400 air defense missile system) की आपूर्ति तय कार्यक्रम के अनुसार ‘अच्छी तरह से हो रही है.’ राजदूत की यह टिप्पणी ऐसे वक्त आई है जब यूक्रेन (Ukraine) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved