img-fluid

भारतीय-अमेरिकियों ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ, तुर्किये-सीरिया भूकंप पीड़ितों के लिए जुटाए 3 लाख डॉलर

March 04, 2023

वॉशिंगटन। पूरे अमेरिका से भारतीय अमेरिकियों ने तुर्किये और सीरिया के भूकंप पीड़ितों के लिए तीन लाख डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद जुटाई है। अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडियन ओरिजिन (AAPI) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. हेमंत पटेल के नेतृत्व में कई प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकियों के समुदाय ने करीब तीन लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक जुटाए। न्यू जर्सी में राहत के लिए चलाए गए अभियान में अमेरिका में तुर्किये के राजदूत मूरत मर्कन और न्यूयॉर्क में तुर्की के महावाणिज्यदूत रेहान जेडजी आर भी शामिल थे।

उन्होंने भूकंप प्रभावित लोगों के लिए समर्थन और मदद के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय को धन्यवाद दिया। प्रतिष्ठित एलिस आइलैंड मेडल ऑफ ऑनर से सम्मानित पटेल ने बताया कि तुर्किये के राजदूत और तुर्की के महावाणिज्यदूत ने, तुर्किये के लोगों के लिए जो कुछ किया जा रहा है और भारतीय समुदाय जो कर रहा है, उसके बारे में काफी तारीफ की।


वहीं, सेवा इंटरनेशनल ह्यूस्टन की अमेरिकॉर्प्स टीम ने हाल ही में सीरिया और तुर्किये में भूकंप के पीड़ितों की मदद के लिए एक अभियान चलाया था। पूरे ह्यूस्टन में विभिन्न समुदायों के लोग खाना, कपड़े, सर्दियों के कोट, सफाई के लिए जरूरी चीजें, टेंट, हैंड वार्मर, जूते और बच्चों की आवश्यकताओं सहित सैकड़ों चीजों को दान किया था। तीन पिकअप ट्रकों, एक ट्रेलर, एक एसयूवी और एक बड़े यू-हॉल ट्रक के लिए 200 से अधिक बक्सों को गोदाम पहुंचाया गया।

इससे पहले रॉबिन्सविले, न्यू जर्सी में बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर ने मानवीय संकट से प्रभावित लोगों के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया था। बीएपीएस में समुदाय के सदस्यों ने प्रार्थना के माध्यम से तुर्किये के लोगों के लिए समर्थन जताया। उनकी ओर से एम्ब्रेस रिलीफ फाउंडेशन को अपनी मानवीय राहत शाखा बीएपीएस चैरिटीज के माध्यम से 25,000 अमेरिकी डॉलर का दान दिया गया। इससे भूकंप पीड़ितों की मदद की जा सकेगी।

Share:

  • बीती रात रही सीजन की सबसे गर्म रात, पहली बार 21 डिग्री के नजदीक पहुंचा रात का पारा

    Sat Mar 4 , 2023
    इंदौर (Indore)। शहर में तापमान  (city temperature) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कल रात न्यूनतम तापमान (minimum temperature) पहली बार 21 डिग्री के नजदीक पहुंचा। यह बीते कुछ सालों का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान भी है, जिससे बीती रात मौसम की सबसे गर्म रात रही। वहीं पिछले कुछ दिनों से तुलना करें तो तापमान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved