img-fluid

देपसांग और डेमचोक में भारत और चीन की सेना पीछे हटी, जल्द शुरू होगी पेट्रोलिंग

October 30, 2024

नई दिल्ली: देपसांग (Depsang) और डेमचोक (Demchok) में भारत-चीन (India China) के बीच सैनिकों (Troops) की वापसी की घोषणा कर दी गई है. मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल (Armed Forces) सत्यापन कर रहे हैं. भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से जल्द ही पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी. ग्राउंड कमांडर बातचीत जारी रखेंगे. कल गुरुवार (31 अक्टूबर) को दोनों पक्ष एक-दूसरे को दिवाली की मिठाइयां बांटेंगे.


भारतीय और चीनी सैनिक अपनी-अपनी जगहों को खाली करने और बुनियादी ढांचे को हटाने की पुष्टि कर चुके हैं. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 21 अक्टूबर को घोषणा की कि भारत और चीन पूर्वी लद्दाख के पास एलएसी पर बचे हुए टकराव वाले बिंदुओं से पीछे हटने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए हैं. महत्वपूर्ण समझौते के बाद, दोनों देशों ने अगले दिन डेमचोक और देपसांग मैदानों में दो टकराव बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी शुरू की.

भारतीय सेना के एक सूत्र ने बताया, “ताजा एग्रीमेंट केवल डेमचोक और देपसांग के लिए मान्य होंगे, अन्य जगहों के लिए नहीं. यह समझौता अन्य टकराव वाले क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा. दोनों पक्षों के सैनिक अप्रैल 2020 से पहले की स्थिति में वापस आ जाएंगे और वे उन क्षेत्रों में गश्त करेंगे जहां उन्होंने अप्रैल 2020 तक गश्त की थी.”

Share:

  • आतंकवादी खतरों को खत्म करने का संकल्प लिया तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने

    Wed Oct 30 , 2024
    अंकारा । तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन (Turkish President Recep Tayyip Erdogan) ने आतंकवादी खतरों को खत्म करने का संकल्प लिया (Resolved to Eliminate Terrorist Threats) । एर्दोगन ने जेंडरमेरी को टी625 गोकबे हेलीकॉप्टर की डिलीवरी के लिए आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा, “चाहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved