img-fluid

एलओसी पर अब सेना के पास उन्नत तकनीक, रोबोटिक म्यूल और स्मार्ट बाड़ से आतंकियों के मंसूबे होंगे नाकाम

August 14, 2025

जम्मू । ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारतीय वीरों (Indian Soldiers) ने अपने पराक्रम से दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे। आतंकियों और उनके आकाओं को दिखा दिया कि भारत (India) की अभेद्य सुरक्षा पार करना आसान नहीं। इसी कड़ी में भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत दो गुनी हो रही है, खासकर सीमावर्ती इलाकों में। एलओसी पर अब सेना उन्नत तकनीक और स्वदेशी हथियारों के दम पर किसी भी खतरे का मुंह बंद करने को तैयार है। रोबोटिक म्यूल, स्मार्ट बाड़ (Smart fences) और मिनी ड्रोन (mini drones) जैसे अत्याधुनिक उपकरण दुर्गम इलाकों में सैनिकों की ताकत बढ़ा रहे हैं और किसी भी आतंकवादी हरकत को तुरंत नाकाम करने में मदद कर रहे हैं।


ऑपरेशन सिंदूर के वक्त हो चुकी टेस्टिंग
एलओसी पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय सेना ने स्मार्ट बाड़, रोबोटिक म्यूल और कठिन इलाके में चलने वाले विशेष वाहन तैनात किए हैं। 7 से 10 मई के बीच ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना क्वाडकॉप्टर, निगरानी ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और रात में देखने वाले उपकरण का सफल परीक्षण कर चुकी है।

स्वतंत्रता दिवस से पहले सुंदरबनी के दूरदराज इलाकों में त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत मीडिया को सुरक्षा अभ्यास दिखाया गया। सेना ने बताया कि आर्मडो जैसी हल्की बख्तरबंद गाड़ियाँ और स्वदेशी विकसित रोबोटिक म्यूल दुर्गम इलाकों में रसद ले जाने, विस्फोटक पहचान और निगरानी में मदद करेंगी। ये रोबोट समूह में काम कर सकते हैं, यानी “मिनी रोबोट सेना” बन जाती है।

सेना ने कहा कि निगरानी ड्रोन और मिनी UAV संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त के लिए जरूरी उपकरण बन चुके हैं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह में किसी भी आतंकवादी खतरे को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई गई है और डॉग स्क्वायड तैनात किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार ये नई तकनीक और स्वदेशी उपकरण सैनिकों की सुरक्षा और ऑपरेशन क्षमता को और मजबूत करेंगे।

Share:

  • ऑनलाइन गेम में हार बैठा रकम, ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जान, MP में दर्दनाक हादसा

    Thu Aug 14 , 2025
    नई दिल्‍ली । ऑनलाइन गेम(Online games) की लत एक और मासूम जिंदगी(Innocent Life) को निगल गई। शिवपुरी जिले(Shivpuri district) के हतेड़ा गांव (Hateda Village)का रहने वाला 16 वर्षीय नाबालिग छात्र विकेश रावत ने बुधवार को ग्वालियर के डबरा देहात क्षेत्र में ट्रेन से कटकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार, विकेश किसान उदयभान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved