img-fluid

मणिपुर में म्यांमार बॉर्डर के पास भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन, 10 हार्डकोर उग्रवादी मारे गए

May 15, 2025

नई दिल्‍ली । मणिपुर (Manipur)के अशांत चंदेल जिले(Disturbed Chandel districts) में म्यांमार सीमा(Myanmar border) पर सुरक्षा बलों(Security Forces) को बड़ी सफलता(Big success) मिली है। असम राइफल्स की एक यूनिट ने न्यू समताल गांव के पास उग्रवादियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया है। यह कार्रवाई भारत-म्यांमार सीमा के नजदीक स्थित खेंगजॉय तहसील में गुप्त खुफिया जानकारी के आधार पर की गई।

ऑपरेशन के दौरान जब सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की तो उग्रवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने फुर्ती से मोर्चा संभाला और संयमित लेकिन सटीक जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में 10 उग्रवादी मारे गए। उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।


भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी दी। लिखा, “14 मई 2025 को खेंगजॉय तहसील के न्यू समताल गांव के पास हथियारबंद कैडरों की गतिविधियों की खुफिया सूचना के आधार पर असम राइफल्स की एक यूनिट ने ऑपरेशन शुरू किया। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें 10 उग्रवादी मारे गए और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। ऑपरेशन अब भी जारी है।”

मणिपुर में दो वर्षों से तनाव

गौरतलब है कि मई 2023 से मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसक झड़पों का दौर जारी है। इन झड़पों में अब तक 130 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। लगभग 60,000 लोगों को अपना घर छोड़कर राहत शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए राज्य के संवेदनशील इलाकों में सेना, अर्धसैनिक बलों और पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Share:

  • ब्रिटिश सांसद ने पहलगाम हमले को इस्लाम से जोड़ा, बोले- PoK से खत्म हो आतंकी ठिकाने

    Thu May 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । ब्रिटिश संसद(British Parliament) में बुधवार को सांसद बॉब ब्लैकमैन(MP Bob Blackman) ने जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) के पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) की तीखी आलोचना(Sharp criticism) करते हुए इसे एक सुनियोजित इस्लामिक आतंकी हमला(islamic terrorist attack) करार दिया। उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में सक्रिय आतंकी शिविरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved