img-fluid

भारतीय सेना को मिली घातक तोप, 48KM की रेंज में 25 गोले कर देंगे सब धुआं-धुआं

July 08, 2025

नई दिल्ली: भारतीय सेना (India Army) की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. डीआरडीओ (DRDO) ने एक ऐसी तोप (Cannon) तैयार की है जो कि पाकिस्तान (Pakistan) समेत बाकी दुश्मनों की भी हालत खराब कर सकती है. डीआरडीओ ने एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (Advanced Towed Artillery Gun System) को भारतीय सेना के लिए खास तरह से डिजाइन किया है. यह न सिर्फ रेंज के मामले में आगे है, बल्कि इसकी मारक क्षमता भी काफी घातक और सटीक है.

एटीएजीएस कई खास क्षमताओं के साथ तैयार हुई है. यह रेगिस्तान की रेतीली जमीन के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में भी तैनात की जा सकती है. एटीएजीएस की रेंज करीब 48 किलोमीटर है. वहीं 25 बम को साथ रखने की क्षमता के साथ आती है. खास बात यह भी है कि एटीएजीएस को भारतीय तकनीक के जरिए बनाया गया है. इसमें डीआरडीओ की काफी अहम भूमिका है.


एटीएजीएस काफी लेटेस्ट टेकनिक के साथ बनाई गई है. यह ब्रस्ट मोड पर महज 60 सेकेंड में 5 राउंड की फायरिंग कर सकती है. वहीं करीब 2.5 मिनट में 10 गोले दाग सकती है. यह दुश्मन को या उसके ठिकाने को 48 किलोमीटर की दूरी तक भेद सकती है. एटीएजीएस किसी भी मौसम में और कहीं भी तैनात किया जा सकता है. यह इसकी सबसे बड़ी खासियत में से एक है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय सेना ने एटीएजीएस की 307 यूनिट का ऑर्डर दे दिया है. भारतीय सेना ने इसी साल मार्च में डीआरडीओ से इसको लेकर बातचीत की थी. भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम के बीच यह ऑर्डर 60 और 40 के प्रतिशत में बांटा गया है. ये सभी यूनिट्स अगले पांच सालों में डिलिवर होनी हैं. एटीएजीएस को बनाने में डीआरडीओ के साथ-साथ निजी कंपनियां भारत फोर्ज और टाटा की भी भूमिका रही है. लिहाजा वे तीनों ही मिलकर इस पर काम कर रहे हैं.

Share:

  • केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता दाऊलाल वैष्णव का निधन

    Tue Jul 8 , 2025
    नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के पिता (Father) दाऊलाल वैष्णव (Daulal Vaishnav) का मंगलवार (08 जुलाई, 2025) की सुबह एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में निधन (Passes Away) हो गया. वे पिछले लंबे समय से सांस लेने की दिक्कत होने के कारण एम्स हॉस्पिटल जोधपुर (Jodhpur) में भर्ती थे. पिछले कुछ दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved