
नई दिल्ली। अपने दुश्मनों की हर नापाक चाल को समय पर शिकस्त देने के उद्देश्य से भारत अपनी सेना को मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी क्रम में, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने आज अंडमान और निकोबार कमांड में आईएनएस उत्क्रोश में अत्याधुनिक हैंगर और डिस्पर्सल का उद्घाटन किया।
बताया जा रहा है कि ये ट्विन हैंगर 6000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है। वहीं, यह ड्रोनियर और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टरों के साथ P8I विमानों के संयोजन को समायोजित करने में सक्षम है। इसकी यह सुविधा भारतीय सशस्त्र बलों की रणनीतिक पहुंच को बढ़ाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved