img-fluid

चीन के नापाक इरादों पर नजर रखने के लिए LAC पर ATV से पेट्रोलिंग करेगी भारतीय सेना

December 11, 2024

नई दिल्ली. भारतीय सेना (Indian Army) लद्दाख (Ladakh) के साथ लगी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर सर्दियों की तैयारी कर चुका है. बर्फीले और दुरूह इलाकों में पेट्रोलिंग और निगरानी के लिए सेना ऑल-टरेन व्हीकल्स (ATV) का इस्तेमाल करने जा रही है. जिसका एक वीडियो सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने अपने X हैंडल पर जारी किया है. जिसका वीडियो आप यहां नीचे देख सकते हैं…


ये ATV दुनिया के किसी भी तरह की भौगोलिक परिस्थितयों में चलने के हिसाब से बनाई गई हैं. इसमें से एक तो गुजरात के कच्छ में भी तैनात है. इन एटीवी में शामिल हैं- Polaris Sportsman, Polaris RZR और JSW-Gecko ATOR. ये किसी भी तरह की दुरुह चढ़ाई, ढलान, पथरीले रास्तों पर चढ़, चल और दौड़ सकती हैं.

लद्दाख के पास LAC का इलाका बर्फ से ढका जंगी क्षेत्र है. यहां पर निगरानी रखने के लिए जरूरी है कि भारतीय सैनिकों के पास आधुनिक हथियार, यूनिफॉर्म, गाड़ियां और अन्य सुविधाएं हों. ये गाड़ियां कम वजन की और हाई-मोबिलिटी के अनुसार बनाई गई हैं. इनकी मैन्यूवरिंग बेहद आसान है. ये किसी भी तरह के रास्ते पर चल सकती हैं.

लंबे समय बाद शुरू हुई पेट्रोलिंग
देपसांग के मैदानों और देमचोक इलाके में भारत-चीन की सेनाओं के पीछे हटने के बाद इन गाड़ियों को शामिल किया गया ताकि पेट्रोलिंग तेजी से ज्यादा दूरी तक की जा सके. ये पेट्रोलिंग लंबे समय के विवाद के बाद शुरू हुई है. इसलिए ऐसी गाड़ियों की जरूरत बढ़ जाती है, जो ऐसे खतरनाक मार्गों पर सैनिकों को ले जा सकें.

सेना ने कहा- बेहद जरूरी हैं एटीवी
इनके जरिए भारतीय सेना जरूरत पड़ने पर अपने सैनिकों को सही स्थान पर तैनात कर पाएंगे. तेजी से सर्विलांस हो सकेगा. निगरानी हो सकेगी. किसी भी तरह के मौसम में सैनिक स्ट्रैटेजिक प्वाइंट्स और अपने बेस तक पहुंच सकेंगे. सेना भी इस बात को मानती है कि इन गाड़ियों की वजह से लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल के पास पेट्रोलिंग आसान हुई है. अगर किसी तरह की दिक्कत आती है तो इनकी मदद से तत्काल कहीं भी पहुंचा जा सकता है.

Share:

  • महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार 14 दिसंबर तक, PM मोदी से मिलेंगे CM फडणवीस

    Wed Dec 11 , 2024
    मुंबई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर तक हो सकता है। इस बीच बताया गया कि सीएम फडणवीस बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली दिल्ली यात्रा है। यहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved